मनोरंजन

Bhojpuri And Bollywood Actress Sambhavna Seth Village Blogs Actress Learns Cow Milking See Videos

Sambhavna Seth Village Blogs: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ ने बीते दिनों अपने गांव की खूबसूरत झलक दिखाते हुए दर्शकों को अपनी जिंदगी से जोड़े रखा था. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) बेशक फिल्मी पर्दे से दूर हैं लेकिन अपने दर्शकों से नहीं. वह अक्सर अपने ब्लॉग के जरिए अपनी डेली लाइफ अपडेट देती नजर आती हैं. इन दिनों संभावना सेठ का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह गाय का दूध निकालती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सिर पर पल्लू डाले हुए एक्ट्रेस कभी चूल्हे पर रोटी बनाती नजर आ रही हैं तो कभी वह सभी परिवार वालों के साथ गाय का दूध निकालती दिख रही हैं. पति और अपने सास-ससुर के साथ संभावना सेठ गोरखपुर आई थी ऐसे में उन्होंने अपने सभी दर्शकों को अपने गांव वालों से भी मिलवाया.

गाय का दूध निकालती दिखीं संभावना सेठ
संभावना सेठ ने भोजपुरी सिनेमा को एक से एक सुपरहिट गाने. संभावना सेठ को आइटम क्वीन कहा जाता था लेकिन अचानक संभावना सेठ बड़े पर्दे से दूर होती चली गईं. संभावना सेठ ने अपने असफल करियर का जिम्मेदार भोजपुरी सिनेमा की लीड एक्ट्रेस को बताया था. संभावना सेठ का कहना था कि इन एक्ट्रेसेज की वजह से उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया क्योंकि वह फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी कर लिया करती थीं.

संभावना सेठ का यह बहू वाला अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह संभावना का यह सादगी भरा लुक किसी को भी अपना कदरदान बना सकता है. संभावना की यूट्यूब फैमिली दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.लाखों लोग रोजाना उनके साथ जुड़ रहे हैं. यूट्यूब पर उनके 3.46 मिलीयन सब्सक्राइबर हो चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए संभावना सेठ ने अपने यूट्यूब चैनल पर लिखा था कि गाय हमारी माता है हमको कुछ नहीं आता है. गांव से शेयर किया यह संभावना का नौवां वीडियो था जो कि खूब ट्रेंड कर रहा था.

ये भी पढ़ें:-Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button