WhatsApp Is Working On Chat Lock Feature Know Everything About This Upcoming Feature

WhatsApp Chatlock Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं. निजी बातचीत से लेकर प्रोफेशनल कामकाज तक आज सबकुछ वॉट्सऐप के जरिए किया जाता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी वॉट्सऐप चैट उस तक सीमित रहे और कोई दूसरा उसे न पढ़ पाए. कई बार दफ्तरों या कॉलेज में काम के चलते हमें अपना वॉट्सऐप किसी दूसरे सिस्टम पर खोलना पड़ता है या अपना मोबाइल फोन दूसरे व्यक्ति को देना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति के मन में ये डर रहता है कि कहीं सामने वाला व्यक्ति उसकी कोई चैट ओपन न कर ले क्योंकि हर किसी को अपनी प्राइवेसी प्यारी है. अभी तक अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना फोन काम के चलते देते हैं तो हमेशा आपको ये बात सताती होगी कि कहीं दूसरा व्यक्ति कोई चैट्स खोलकर न पढ़ ले. इस सब से बचने के लिए और लोगों की टेंशन को कम करने के लिए वॉट्सऐप जल्द एक कमाल का फीचर ला रहा है.
मिलेगा ये गजब का फीचर
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए ‘चैट लॉक’ फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर चैट को पासकोड या फिंगरप्रिंट की मदद से लॉक कर पाएंगे. यानी आप किसी कन्वर्सेशन को लॉक कर पाएंगे. ऐसे में यदि आप अपना फोन किसी दूसरे व्यक्ति को देते भी हैं तो वह चैट्स को ओपन नहीं कर पाएगा या जिस चैट में आपने लॉक लगाया हुआ है उसे वो नहीं खोल पाएगा. एक तरह से ये नया फीचर एक्स्ट्रा लेयर ऑफ सिक्योरिटी की तरह काम करेगा और आपकी प्राइवेसी बनाए रखेगा. ये एक कमाल का फीचर वॉट्सऐप में रहने वाला है क्योंकि सभी चाहते हैं कि उनकी चैट्स उन तक सीमित रहे.
Wabetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यूजर्स को ‘चैट लॉक’ का ऑप्शन मिलेगा जिसके अंदर उन्हें फिंगरप्रिंट या पासकोड आदि की सुविधा मिलेगी. फिलहाल ये नया फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है जो आने वाले समय में कंपनियों रोलआउट करेगी.
News Reels
स्टेटस पर लगा पाएंगे वॉइसनोट
इस फीचर के अलावा भी वॉट्सऐप कई नई फीचर्स पर काम कर रहा है जो धीरे-धीरे यूजर्स के लिए लाइव किए जाएंगे. जल्द वॉट्सऐप यूजर स्टेटस के रुप में वॉइस नोट भी लगा पाएंगे. इसके अलावा हाल ही में आईओएस यूजर्स के लिए कंपनी ने शॉर्ट वीडियो फीचर भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें: बराक ओबामा को पीछे छोड़ इस बिजनेसमैन के ट्विटर पर हुए सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, नाम जान हैरान रह जाओगे