Amit Shah Remark On Ayodhya Ram Mandir Home Minister Says Ramlala Will Be In Grand Temple In Next Ram Navami In Place Of Temporary One

Amit Shah Remark Over Ayodhya Ram Mandir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (30 मार्च) को वो हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ के पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. गृह मंत्री शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगली रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे.
अमित शाह का पूरा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”राम जन्मभूमि का मसला बाबर के समय से लटका हुआ था, भटका हुआ था. सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया और भव्य रामलला का मंदिर बन रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी में रामलला अस्थाई मंदिर में नहीं होंगे, बल्कि अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, पूरे विश्व को आशीर्वाद देंगे.”