विश्व

Pakistan Economic Crisis Peshawar People Fighting Over Free Flour Video Surface On Social Media

Pakistan Economic Crisis: इस वक्त पाकिस्तान अपने सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है. देश की सरकार को पैसों की सख्त जरूरत है. नतीजतन, आसमान छूती महंगाई के कारण आम लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

इस सबके बीच पाकिस्तान की सरकार ने पंजाब प्रांत के गरीबों के लिए रमजान पैकेज के तहत मुफ्त आटा योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत वहां आटा बांटने के दौरान अफरा-तफरी मच गई. इसका वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हो रहा है. इसमें पेशावर के सैकड़ों गरीब लोग आटा ले जा रहे एक ट्रक के पीछे भागते और झपटते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं आटे के लिए लोग एक दूसरे को धकेलते और कोहनी मारते हुए आटे वाले ट्रक पर चढ़ते देखे जा रहे हैं.

महत्वपूर्ण राहत के रूप में माना गया

एक ट्विटर यूजर ने इस घटना के वीडियो  को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान सरकार के तरफ से सांबरयाल की आटा मिलों को गेहूं दिया गया. वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों ने ट्रक को वितरण केंद्र पर पहुंचने से पहले ही लूट लिया. रमजान के मद्देनजर ये आटा फ्री में दिया जा रहा था.

पेशावर में प्रदर्शनकारियों ने आटा लेने के लिए घंटों कतार में खड़े रहने के बाद सड़क जाम कर दी, लेकिन इसके बावजूद उनके हाथ आटा नहीं लगा. डेली टाइम्स के मुताबिक, भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके गरीब लोगों के लिए फ्री आटा पैकेज को एक महत्वपूर्ण राहत माना जा रहा है.

आटा लेने में जान गई

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में कम से कम चार बुजुर्गों की फ्री आटे को लेने के दौरान मौत हो गई है. इनमें से दो की मौत भगदड़ की वजह से हुई और अन्य दो बुजुर्ग घंटों तक कतार में खड़े रहने के कारण थक कर मर गए. वहीं पुलिस ने मुफ्त आटा मांग रहे लोगों को कतार में खड़ा करने के लिए उन पर लाठीचार्ज भी किया. बिगड़े आर्थिक हालातों के बीच लोगों की भारी भीड़ और सरकार के बनाए गए केंद्रों पर सुविधाओं की कमी के कारण इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में आम हैं. 

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की शक्तियां कम करना चाहते हैं शहबाज शरीफ, कहा-‘…तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button