विश्व

America Louisiana Accused Sentenced To 100 Years Prison For Murder Indian Origin Girl

America Louisiana: अमेरिका में अपने तरह का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, अमेरिका के लुइसियाना राज्य में साल 2021 में भारतीय मूल की पांच साल की बच्ची की मौत हो गई थी. इस हत्या के केस में कोर्ट ने दोषी 35 वर्षीय एक शख्स को 100 साल की कड़ी सजा सुनाई है. न्यूज एजेंसी के अनुसार श्रेवेपोर्ट के जोसेफ ली स्मिथ नाम के शख्स को मिया पटेल की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया. 

मिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

खबर के अनुसार, पांच साल की बच्ची मिया पटेल मोंकहाउस ड्राइव पर एक होटल के कमरे में खेल रही थी, तभी एक गोली आकर उसके सिर में लग गई. आनन-फानन में मिया पटेल को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में बच्ची मिया पटेल तीन दिनों तक भर्ती रही और मौत की लड़ाई हार गई, 23 मार्च, 2021 को मिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

दूसरे शख्स के साथ विवाद में चली गोली 

पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू किया तो उसे पता चला कि सुपर 8 मोटल की पार्किंग में आरोपी ली स्मिथ का एक दूसरे शख्स के साथ विवाद हो गया था. जिस होटल में मिया पटेल को गोली लगी थी उस समय होटल का स्वामित्व और संचालन विमल और स्नेहल पटेल के पास था, जो मिया और एक छोटे भाई के साथ ग्राउंड-फ्लोर यूनिट में रहते थे. 

100 सालों की कठोर सजा सुनाई गई

शख्स से विवाद के दौरान ली स्मिथ ने व्यक्ति को 9-एमएम हैंडगन से गोली मारी था, लेकिन गोली उसे नहीं लगी. ली स्मिथ ने जो गोली चलाई थी वो होटल के कमरे में जाकर मिया पटेल के सिर में लगी. इस मामले की जांच के बाद आरोपी को अलग-अलग धाराओं में कुल 100 सालों की कठोर सजा सुनाई गई है.

ये भी पढ़ें: Dubai Girl Sold Bread: दुबई में 7वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की को खरीदना था फोन, स्कूल में ब्रेड बेचकर 6 हफ्ते में मंगवा लिया आईफोन 14

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button