खेल

Bollywood Actress Urvashi Rautela Reaction On Rishabh Pant Question Video Goes Viral On Social Media

Urvashi Rautela On Rishabh Pant: पिछले दिनों ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज को गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद ऋषभ पंत की सर्जरी हुई. फिलहाल, ऋषभ पंत सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत जल्दी वापसी नहीं कर पाएंगे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पूरी तरह रिकवर होने में लंबा वक्त लग सकता है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रिकवरी पर सवाल का जवाब दे रही हैं.

ऋषभ पंत के सवाल पर उर्वशी रौतेला ने क्या कहा?

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर अपने बयानों के कारण अकसर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से जब एक रिपोर्टर ने ऋषभ पंत की रिकवरी पर सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा. रिपोर्टर के सवाल के जवाब में उर्वशी रौतेला ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि आप चाहते क्या हैं…


‘आप मेरे से क्या सुनना चाहते हैं? आप चाहते क्या हैं…’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रिपोर्टर के सवाल के जवाब में आगे कह रही हैं कि आप मेरे से क्या सुनना चाहते हैं? आप चाहते क्या हैं… साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोगों को क्या चाहिए… बस टीआरपी चाहिए, हर वक्त टीआरपी चाहिए… लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगी. इस सवाल पर मैं क्या बोलूं? हालांकि, इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला मजाकिया मूड में हंसते हुई नजर आईं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023 Team Preview: RCB के लिए विस्फोटक बैटिंग कर सकता है यह खिलाड़ी, देखें प्लेइंग 11 में किसे-किसे मिलेगी जगह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button