विश्व

US Florida Man Slapped His Female Friend Over Pizza Argument Got Arrested

US Florida Pizza Arrest: अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. एक आदमी ने अपनी महिला मित्र के चेहरे पर पिज्जा के टुकड़े से हमला कर दिया. इस घटना के बाद महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक ये घटना पिछले हफ्ते शुक्रवार को फ्लोरिडा में हुई. मैरियन काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, ओर्टेलियो लाज़ारो अल्फोंसो के नाम के शख्स ने कथित तौर पर बहस के दौरान हमले को अंजाम दिया.

महिला ने पुलिस अधिकारी को दी जानकारी

आउटलेट के अनुसार मैरियन काउंटी पुलिस अधिकारियों को 911 पर कॉल के बाद घटना के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद मैरियन काउंटी की पुलिस घरेलू हिंसा की आशंका देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वहां 39 साल के आरोपी शख्स से बातचीत की. आरोपी ने बताया कि महिला के साथ उसका झगड़ा हुआ था.

इसके बाद महिला ने पुलिस को बताया कि अल्फोंसो बहस के दौरान गुस्से में आ गया. इसके बाद अल्फोंसो ने पहले पिज्जा के टुकड़े से हमला किया. फिर दाएं गाल पर जोरदार थप्पड़ मारा.

पिज्जा से हमला किया

न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि पीड़िता की शर्ट के कॉलर और शर्ट के पिछले हिस्से पर पिज्जा सॉस लगा हुआ था. उसके बालों और कान के पास पिज्जा के टुकड़े भी मिले. पुलिस अधिकारियों ने सॉस के छींटे रसोई की दीवारों और छत पर भी देखे. वहीं आरोपी ने कहा कि उसने थप्पड़ नहीं मारा है. सिर्फ पिज्जा से हमला किया है. हालांकि अल्फोंसो को गिरफ्तार करने के बाद रिहा भी कर दिया गया.

वहीं हाल में फ्लोरिडा के बीच पर एक आदमी बिना कपड़े के नंगा घूम रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जिस पर उसने सफाई दी की वो अलग दुनिया से ताल्लुक रखता है.

ये भी पढ़ें:US Transgender Suicide: मुझे अफसोस है कि मैं…भावुक कर देने वाला फेसबुक पोस्ट, US के ट्रांसजेंडर फ्लाइट अटेंडेंट ने उठाया ये कदम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button