जुर्म

Fear Of Serial Kisser In Bihar Jamui Police Is Searching After CCTV Footage Man Forcefully Kissed Woman

Serial Kisser In Bihar: बिहार में एक ऐसे शख्स की पुलिस तलाश कर रही है जो महिलाओं के लिए डर का सबब बन गया है. ये सनकी शख्स मौका देखकर महिलाओं को किस कर लेता है और उसके बाद वहां से फरार हो जाता है. जमुई में पुलिस एक इसी शख्स की तलाश कर रही है, जो बिना सोचे समझे महिलाओं और लड़कियों को चूमकर फरार हो जाता है. हाल ही में ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जब एक महिला सदर अस्पताल परिसर के अंदर सेल फोन पर बात कर रही थी और कथित सीरियल किसर पीछे से आया, उसे जबरन चूमा और फरार हो गया.

घटना से जिले में सनसनी फैल गई है. कुछ अन्य लड़कियां भी कथित तौर पर इस तरह की घटना की शिकार हुई थीं. जिला पुलिस अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है. नगर थाने में महिला की अस्मिता भंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button