मनोरंजन

Karan Patel Shares Krishna Mukherjee Wedding Picture And Writes A Special Note For Actress

Krishna Mukherjee Wedding Photo: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ (Yeh Hain Mohabbatein) से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) आज 13 मार्च को अपने बॉयफ्रेंड चिराग के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस की शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसे एक्टर करण पटेल ने शेयर किया है.

करण ने शेयर की कृष्णा की शादी की फोटो

करण पटेल ने कृष्णा मुखर्जी की शादी की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो कपल को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इन दोनों के जीवन भर की खुशियों की कामना करता हूं कि हर पल पिछले पल से ज्यादा यादगार हो…प्यारी कृष्णा और चिराग, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद हमेशा.’ तस्वीर में एक्ट्रेस बंगाली दुल्हन बनी हुई काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्टर की इस पोस्ट पर कृष्णा के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कपल को शादी की बधाई भी दे रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी, मेहंदी और संगीत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जो इस वक्त काफी वायरल हो रही हैं.


इस सीरियल में किया था साथ काम

बता दें कि करण और कृष्णा ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ में कई साल तक साथ काम किया था. यही वजह है कि दोनों के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग है. सीरियल में कृष्णा ने करण के बेटे की बहू का रोल निभाया था. इस सीरियल से कृष्णा को काफी फेम मिला था. वहीं एक्टिंग के अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां एक्ट्रेस फैंस को अपनी लाइफ की हर अपडेट देती हैं.

शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपने रोमांटिक प्रपोजल की कुछ झलकियां भी फैंस को दिखाई थीं. जिसमें कपल एक-दूसरे को किस करता हुआ दिखाई दिया था. वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी बैचलर पार्टी में जमकर धमाल मचाया था. इसकी भी कई तस्वीरें औऱ वीडियोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.  

यह भी पढ़ें-

Swara Bhasker Wedding: सुर्ख लाल साड़ी में साउथ इंडियन दुल्हन बनी नजर आईं स्वरा, देखिए एक्ट्रेस की मेहंदी-संगीत नाइट की Inside तस्वीरें

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button