जुर्म

Bhopal Crime SI Kills Daughter And Wife By Slitting Their Throats Then Jump In Front Of Moving Train Suicide

Madhya Pradesh News: भोपाल में एक सब इंस्पेक्टर ने पहले अपनी बेटी, पत्नी को मारा और फिर चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस को शक है कि एसआई को अपनी पत्नी पर शक था, जिसकी वजह से परिवार का अंत हो गया. पुलिस ने बताया कि एसआई ने किसी धारदार हथियार से अपनी बेटी और पत्नी के गला को रेतकर हत्या की है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच शुरू में जुटी है.

बेटी, पत्नी के गला रेतकर की हत्या 

पुलिस ने बताया कि एसआई सुरेश टॉयडे पीएचक्यू में विशेष शाखा में तैनात थे. सुरेश अपनी बेटी और पत्नी के साथ कोलार इलाके के ललिता नगर में रहते थे. राजगढ़ जिले की रहने वाली पत्नी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सुरेश एक अच्छा आदमी था. वह यूपीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साल 2018 में सुरेश की शादी हुई थी, और तब से वे भोपाल में रह रहे थे. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को सुरेश का शव मिसरोद रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मिला था. बताया गया कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. इसके बाद सुरेश के शव को हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखा गया. काफी समय बाद भी जब शव को कोई लेने नहीं आया तो स्थानीय थाने ने इसकी सूचना स्पेशल ब्रांच की टीम को दी.

जांच में जूटी पुलिस

स्पेशल ब्रांच की टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मृतक के घर पहुचीं. जहां पुलिस को इस आत्महत्या के बारे में पता चला. पुलिस ने मृतक के ठिकाने की तलाश की तो उसे उसका नाम और पता मिला. उन्होंने कहा कि जब पुलिस एसआई के घर पहुची तो वहां उसे दो लाशें मिलीं. एक कमरे में सब इंस्पेक्टर की पत्नी तो वहीं दूसरे में अबोध बच्ची का शव पड़ा था. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई लव ट्रायंगल का मामला हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Delhi Crime: रिटायर्ड चीफ आर्किटेक्ट के घर से चोर ने उड़ाया 60 तोला सोना और लाखों कैश, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button