Telegram Users Get Power Saver Mode Playback Speed New Interactive Emojis And Many Features

Telegram Latest Update : टेलीग्राम ने Android और iOS के लिए बड़े पैमाने पर अपडेट जारी किया है. नया अपडेट कई फीचर्स लेकर आया है, जिसमें पावर सेवर मोड, प्लेबैक स्पीड, नई इंटरएक्टिव इमोजी और अन्य फीचर्स शामिल है. इसके अलावा, अपडेट में आईओएस के लिए बेहतर फोल्डर सपोर्ट मिला है. इतना ही नहीं, एंड्रॉइड और iOS ऐप के स्टिकर पैक के लिए डायनेमिक ऑर्डर भी मिला है. यहां हमने टेलीग्राम पर मिलने वाले सभी नए फीचर्स के बारे में बताया है.
Power saving mode
टेलीग्राम यूजर्स को नया पावर सेविंग मोड मिला है. इस फीचर्स को ऑटोमेटिकली शुरू किया जा सकेगा. यह फीचर तब काम करेगा जब यूजर की बैटरी एक निश्चित परसेंटेज लेवल पर पहुंच जाएगी. इससे बैटरी सेव होगी. कंपनी के अनुसार, iOS यूजर्स बैकग्राउंड अपडेट को लिमिटेड करने के लिए पावर सेविंग सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लेबैक गति
टेलीग्राम पहले से ही यूजर्स को वीडियो, पॉडकास्ट और वीडियो मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड ऑफर करता है. हालांकि, अब कंपनी ने 0.2x-2.5x के बीच किसी भी स्पीड को चुनने के लिए 2x बटन ऑफर किया है.
छोटे ग्रुप के लिए रीड टाइम
जिन समूहों में 100 से कम मेंबर हैं, उनमें अब रीड रिसिप्ट शो होगी. रीड रिसीप्ट से पता चलेगा कि आपके मैसेज को कब और किसने पढ़ा है.
News Reels
ऑटो सेंड इन्वाइट लिंक
अब यूजर्स कंट्रोल कर सकेंगे कि ग्रुप में कौन एड होगा और कौन नहीं. इसके अलावा, यूजर्स मैसेज के रूप में किसी को ग्रुप ज्वाइन करने का इन्विटेशन लिंक भेज सकेंगे.
स्टिकर पैक
अब टेलीग्राम के यूजर्स अपने स्टीकर पैक्स का ऑर्डर सेट कर सकते हैं. पिछले अपडेट के चलते, रीसेंट में इस्तेमाल किया गया स्टिकर पैनल पर टॉप पर आ जाता था, लेकिन अब अगर आप चाहते हैं कि आपके पैक वहीं रहें तो आप स्टिकर पैनल में गियर आइकन पर टैप कर सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, टेलीग्राम ने टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स के लिए 10 नए कस्टम इमोजी पैक भी लॉन्च किए हैं.
IOS के लिए फोल्डर सपोर्ट
अब टेलीग्राम iOS यूजर्स एक फ़ोल्डर में सभी चैट को एक टैप कर mark as read कर सकते हैं. टेलीग्राम ने कहा है कि ये फीचर अगले अपडेट में एंड्रॉइड में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें – 28 मार्च को एप्पल करेगा एक बड़ा अनाउंसमेंट, iPhone यूज करते हैं तो डिटेल जान लें