Punjab Crime Miscreants Open Fire Over Parking Dispute In Sohana Police Investigating

Parking Disputes: पंजाब के सोहना में शुक्रवार रात पार्किंग को लेकर विवाद छिड़ गया. वहां कुछ बदमाशों ने एक सिविल इंजीनियर पर कथित तौर पर गोली चला दी. साथ ही उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना एक कैफे के बाहर हुई. पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने पीड़ित की कार के शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी गोलियां चलाई गईं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच नें जुटी है.
बदमाशों ने की ताबडतोड़ फायरिंग
पुलिस शिकायत में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले सोहना के गांव बेरका निवासी गौतम खट्टाना ने बताया कि सोहना गुरुग्राम मार्ग पर के.आर मंगलम यूनिवर्सिटी के समीप बने कैफे पर पीड़ित पहुंचा था. जहां वह खाना पैक कराने के लिए कैफे में गया और अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी.
शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि नशे की हालत में 10-12 बदमाशों के एक समूह ने कार वहां पार्क करने पर बहस शुरू कर दी. उनमें से कई के पास बंदूकें थीं और उन्होंने नशे में कहा कि उनके दोस्तों को भी यहां अपनी गाड़ी पार्क करनी है. इतना कहते ही बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया और मेरी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद जब मैंने उनका विरोध किया, तो उन लोगों ने ताबडतोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसके बाद मुझे वहां से भागना पड़ा.
कैफे में भी हंगामा और तोड़फोड़
सोहना पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कैफे में भी हंगामा किया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नही है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगा), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करना), 149 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 427 (नुकसान पहुंचाना) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मामले ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Crime: धार्मिक स्थल पर हुए विवाद में भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल, 60 लोग गिरफ्तार