Virat Kohli Can Make These Record In Indore Test Match Know Here In Details

Virat Kohli Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज (Boarder Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. बुधवार 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे मुकाबले में विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है. दरअसल, भारत के लिए विराट कोहली ने अब तक 492 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 299 कैच पकड़े हैं. ऐसे में इंदौर में होने वाले मुकाबले में एक कैच पकड़ते ही विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे. भारत के लिए यह कारनामा राहुल द्रविड़ कर चुके हैं. उन्होंने 509 इंटरनेशनल मुकाबले में 334 कैच पकड़े हैं.
पोटिंग के खास क्लब में होंगे शामिल
विराट कोहली इंदौर में एक कैच पकड़ते हुए रिकी पॉन्टिंग, राहुल द्रविड़ के साथ उस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने 300 से ज्यादा कैच लिए हैं. इंटरनेशल क्रिकेट में छह खिलाड़ी हीं ऐसे हैं जिन्होंने यह कारनाम किया है. इसमें पहले स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज जयवर्धने हैं जिन्होंने 652 मैच में 440 कैच लपके हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 560 मैच में 364 कैच पकड़े हैं. न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 450 मैच में 351 कैच पकड़े हैं और तीसरे स्थान पर हैं. 338 कैच के साथ जैक्स कैलिस चौथे और 334 कैच पकड़ने वाले राहुल द्रविड़ पांचवें स्थान पर हैं. स्टीफन फ्लेमिंग 306 कैच के साथ छठे स्थान पर हैं. ऐसे में विराट एक कैच पकड़ते हीं इस क्लब में शामिल होने वाले सातवें प्लेयर बन जाएंगे.
इंदौर में बल्ले से भी बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में भारत में टेस्ट खेलते हुए 4 हजार रन पूरे करने का सुनहरा मौका रहेगा. विराट ने अबतक भारत में 48 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 74 पारियों में 59.43 की औसत से 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इंदौर टेस्ट में 4 हजार टेस्ट रन भारत में खेलते हुए पूरे करने का सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि विराट ने भारत में टेस्ट खेलते हुए अबतक 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाएं हैं.
यह भी पढ़ें:
Sachin Meets Bill Gates: सचिन तेंदुलकर ने बिल गेट्स से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल