Online Makeup Shopping Dos And Donts Which Product Buy Online Or Offline Check All Tips

Online Make-up Shopping : मेकअप इंडस्ट्री ने हाल के वर्षों में जबरदस्त वृद्धि की है. पहले लड़कियों को मेकअप खरीदने के लिए बाजार के धक्के खाने पड़ते थे, लेकिन अब घर बैठे मेकअप की शॉपिंग हो जाती है. टेक्नोलॉजी ने काफी कुछ आसान बना दिया है. ऑनलाइन शॉपिंग करने में एक फायदा यह भी है कि आपको प्रोडक्ट की वाइड रेंज मिल जाती है, जबकि मार्केट में तो लिमिटेड प्रोडक्ट ही होते हैं. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कई लड़कियों के मन में सवाल रहते हैं. कुछ इस तरह के सवाल कि मेकअप का क्या सामान ऑनलाइन खरीदना चाहिए और क्या नहीं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यहां हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के कुछ सुझाव दे रहे हैं.
मेकअप के इन प्रोडक्ट के लिए करें ऑनलाइन पर विचार
- स्किनकेयर प्रोडक्ट : ऑनलाइन रिटेलर्स अक्सर इंटरनेशनल ब्रांडों सहित स्किनकेयर प्रोडक्ट की वाइड रेंज ऑफर करते हैं, जो शायद स्थानीय स्टोरों में उपलब्ध न हो.
- आईशैडो पैलेट: आईशैडो पैलेट अक्सर ऑनलाइन खरीदना अधिक सुविधाजनक होता है, क्योंकि आप रंगों की तुलना कर सकते हैं और अन्य कस्टमर्स के रिव्यू भी पढ़ सकते हैं.
- आई लैशेस : आई लैशेस भी आसानी से ऑनलाइन खरीदी जा सकती हैं. ऑनलाइन आपको इनपर शानदार डिस्काउंट भी मिल जाएगा.
- काजल: काजल को आप ऑनलाइन मांगा सकती हैं. ऑनलाइन कई अच्छे ब्रांड की काजल मिल जाती है, जो आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाती है.
मेकअप के इन प्रोडक्ट के लिए करें ऑफलाइन पर विचार
- फाउंडेशन: हर किसी की स्किन टोन के लिए अलग -अलग फाउंडेशन होता है. अब ऑनलाइन सही फाउंडेशन का चयन करना थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए आप ऑफलाइन मार्केट पर विचार कर सकते हैं.
- लिपस्टिक: लिपस्टिक के रंग स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और प्रकाश व्यवस्था के आधार पर भिन्न हो सकते हैं, इसलिए सही रंग लेने के लिए ऑफलाइन स्टोर से लिपस्टिक खरीदना अच्छा है.
- ब्लश और हाइलाइटर: आपकी त्वचा की टोन के हिसाब से सही ब्लश और हाइलाइटर खरीदने के लिए ऑफलाइन स्टोर पर जाना बेहतर होगा.
ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो कई स्टोर उपलब्ध हैं, जिनमें Nykaa,Purplle, Myntra, Flipkart, Amazon और Sugar आदि प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें – ऑनलाइन पेमेंट इस तरह करेंगे तो कभी नहीं होंगे हैकिंग या फ्रॉड का शिकार, मेहनत का पैसा भी रहेगा सेफ