Beth Mooney Scored 54 Off 37 Balls In The Women’s T20 World Cup Semi-final IND Vs AUS Live Score

Beth Mooney Stats: वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम है. इस मैच में कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के बेथ मूनी ने 37 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि बेथ मूनी वीमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीबन बल्लेबाजों में एक हैं.
क्या कहते हैं बेथ मूनी के आंकड़े?
बेथ मूनी के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 82 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस खिलाड़ी ने 82 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 39.24 की शानदार औसत से 2214 रन बनाए हैं. इस दौरान बेथ मूनी की स्ट्राइक रेट 124.17 जबकि बेस्ट स्कोर 117 रन है. यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुकी है. जबकि बेथ मूनी के नाम 17 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में बेथ मूनी 298 चौके और 12 छक्के जड़ चुकी हैं.
वनडे फॉर्मेट में बेथ मूनी ने 50 से ज्यादा की औसत से बनाए रन
बेथ मूनी ने टी20 मैचों के अलावा वनडे टेस्ट मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी है. इस खिलाड़ी ने अब तक 57 वनडे मैचों में 1941 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का औसत 51.08 जबकि स्ट्राइक रेट 87.67 है. बेथ मूनी ने वनडे फॉर्मेट में 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस खिलाड़ी के नाम 13 अर्धशतक दर्ज है. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. ऑस्ट्रेलिया के बेथ मूनी के अलावा मेग लैनिंग ने 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन जबकि एश्ले गार्डेनर ने 18 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं, बारत के लिए शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-