खेल

Yuvraj Singh Copy Gorilla Warm Up Style Video Goes Viral On Social Media

Yuvraj Singh VIDEO: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो शेयर करते रहते हैं. युवराज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे गोरिल्ला का वॉर्म-स्टाइल कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. युवराज का यह वीडियो सोशल मीडिया काफी पसंद किया जा रहा है. युवी इससे पहले भी कई मौकों पर फनी वीडियो और फोटो शेयर कर चुके हैं. 

दरअसल युवराज ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. इस एक वीडियो में दो अलग-अलग फ्रेम हैं. एक फ्रेम में युवराज हैं और दूसरे फ्रेम में गोरिल्ला नजर आ रहा है. युवी गोरिल्ला को कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके इस फनी वीडियो को खबर लिखने तक 2 लाख ज्यादा लोग देख चुके थे और 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. युवी के वीडियो को लेकर फैंस ने भी फनी रिएक्शन दिए हैं.

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद आखिरी वनडे मैच जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. युवराज का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट लिए. युवी ने 304 वनडे मैचों में 8701 रन बनाए और 111 विकेट लिए. उन्होंने 58 टी20 मैचों में भारत के लिए 1177 रन बनाए और 28 विकेट लिए. युवराज का इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इसमें 2750 रन बना चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे रवींद्र जडेजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल कर सकते हैं उपलब्धि



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button