Cheteshwar Pujara Achive New Feat In His Career Becomes Number 1 Player Most Runs Scored Against A Bowler In Test Cricket

Cheteshwar Pujara vs Nathan Lyon: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी विजयी अभियान को जारी रखते हुए दिल्ली टेस्ट मैच में 6 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच के दौरान अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अब टेस्ट क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नैथन ल्योन के खिलाफ अब तक टेस्ट क्रिकेट में 535 से अधिक रन बना चुके हैं.
चेतेश्वर पुजारा और नैथन ल्योन के बीच में हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट में अलग ही जंग देखने को मिली है. पुजारा जहां बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं वहीं ल्योन लगातार आक्रामक गेंदबाजी करने के पहचाने जाते हैं. हालांकि पुजारा को ल्योन ने 11 बार अपना शिकार भी टेस्ट फॉर्मेट में बनाया है.
टेस्ट फॉर्मेट में इससे किसी एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के नाम था. जिन्होंने पाकिस्तानी टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल की गेंदबाजी के खिलाफ 531 रन बनाए थे. इसके अलावा मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के खिलाफ अब तक 520 रन टेस्ट फॉर्मेट में बनाए हैं.
पुजारा ने चौका लगाकर टीम को दिलाई जीत
दिल्ली टेस्ट मैच में 115 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे. इस टेस्ट सीरीज में अभी तक पुजारा का बल्ला उम्मीद के अनुसार चलता नहीं दिखाई दिया था. पहले टेस्ट मैच में जहां वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे वहीं दिल्ली टेस्ट मैच में टीम की पहली पारी के दौरान वह अपना खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे.
टीम इंडिया ने इस दूसरे टेस्ट मैच को जहां 6 विकेट से अपने नाम किया वहीं अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए उसकी जगह भी लगभग तय मानी जा रही है. इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े…
Photos: शादी से पहले ही पिता बने ये स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल