मनोरंजन

Shehzada Box Office Collection Day 2 Kartik Aaryan Kriti Sanon Film Second Day Collection In India

Shehzada Box Office Collection Day 2: अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बाद बी-टाउन के अगले सुपरस्टार कहे जाने लगे थे. हालांकि, फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ने में बहुत स्लो रही. पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से ज्यादा कम रहा और दूसरे दिन के बिजनेस में भी कुछ खास इजाफा नहीं हुआ.

शहजादा का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मूवी ‘शहजादा’ (Shehzada Box Office Collection) का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में थोड़ा इजाफा हुआ, लेकिन कुछ खास नहीं. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक, पहले शनिवार को फिल्म ने भारत में सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने दो दिनों में कुल 12.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वीकेंड और ऊपर से ‘महा शिवरात्रि’ की वजह से फिल्म को थोड़ा हाइप मिला है, लेकिन क्रिटिक्स इसकी ज्यादा उम्मीद लगा रहे थे. अब फिल्म को पहले रविवार से यानी तीसरे दिन से उम्मीद है.


शहजादा के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘शहजादा’ को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने एक नई तरकीब सोची और पहले दिन एक बढ़िया ऑफर रखा, शायद ऑडियंस इस ऑफर के लालच में फिल्म देखने आ सकती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, “पहले दिन शहजादा निराश हुई. एक खरीद पर एक फ्री ऑफर के बावजूद… नेशनल चेन सामान्य रहा, मास सर्किट सुस्त रहा.” फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

शहजादा की स्टार कास्ट

‘शहजादा’ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की हिंदी रिमेक है. कार्तिक और कृति के अलावा फिल्म में परेश रावल (Paresh Rawal), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), रोनित रॉय (Ronit Roy) समेत सितारे लीड रोल में हैं. फिल्म को रोहित धवन (Rohit Dhawan) ने डायरेक्ट किया है. कार्तिक खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.

यह भी पढ़ें- Shehzada: ‘शहजादा’ के पहले दिन का बिजनेस रहा बहुत स्लो, फ्री ऑफर के बावजूद नहीं चला कार्तिक-कृति का जादू



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button