लाइफस्टाइल

Tight Cloth Health Risk Poor Blood Circulation Fungal Infection In Hindi

फैशन का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना ही नहीं होता है, बल्कि कई लोग अपने पर्सनल स्टाइल के हिसाब से चीजें करते हैं. जैसे कई लोगों को ढीले कपड़े पहनना पसंद होता है, तो कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें टाइट कपड़ों से लगाव है. स्विमिंग या साइक्लिंग के दौरान तो टाइट कपड़ों को पहनना समझ में आता है. लेकिन हमेशा टाइट कपड़े पहनने के नुकसान भी होते हैं. ऐसे में इस तरह के कपड़ों से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखना भी जरूरी होता है. 

उदाहरण के लिए अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं, तो इससे आपके पेट और आंतों पर दबाव पड़ सकता है. इसकी वजह से पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. इसके अलावा भी कई सारी ऐसी समस्याएं हैं, जो टाइट कपड़ों की वजह से पैदा हो सकती हैं. आइए ऐसे ही कुछ समस्याओं के बारे में जानते हैं, जो टाइट कपड़ों के जरिए होती हैं. 

टाइट कपड़े पहनने के हैं कई नुकसान

1. जलन और झनझनाहट: टाइट कपड़े स्किन को रगड़ते हैं. इसकी वजह से जलन और झनझनाहट पैदा हो सकती है. खासकर उन जगहों पर जहां कपड़ा और स्किन बिल्कुल रगड़ वाली स्थिति में होते हैं. जैसे अंडरआर्म्स या जांघें. 

2. फंगल इन्फेक्शन: सिंथेटिक फाइबर से बने और स्किन को सांस लेने की परेशानी खड़े करने वाले टाइट कपड़े स्किन के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इनकी वजह से फंगल इन्फेक्शन का खतरा होता है. लोगों को खुजली जैसी बीमारियों से जूझना पड़ सकता है. 

3. मुंहासे: टाइट कपड़े मुंहासे की भी वजह बन सकते हैं. इनकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर ये मुंहासे का कारण बनते हैं. 

4. खराब ब्लड सर्कुलेशन: टाइट बेल्ट वाली पैंट/स्कर्ट पहनने से स्किन की संवेदनशीलता, रेडनेस, ब्ल्ड फ्लो में बाधा आ सकती है और समय के साथ कमर के चारों ओर एक निशान बन सकता है. चोली, ब्लाउज जैसे अन्य टाइट कपड़े पहनने पर ब्लड सर्कुलेशन में गड़बड़ी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: च्युइंगम खाते-खाते गलती से पेट में चली जाए तो क्या होता है? ये जानकारी बड़े काम की है

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button