Mumbai Crime Woman Was Pressurizing For Marriage Then The Security Guard Killed Her And Threw The Dead Body In The Bushes

Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. इसमें एक 40 साल के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है. गार्ड पर आरोप है कि उसने एक विवाहित महिला की हत्या कर दी, जिसके साथ वह रिश्ते में था और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार 12 फरवरी को नवी मुंबई शहर के कोपरखैरने इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी के पास एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला था. मृतक महिला की उम्र महज 40 साल के करीब की होगी.
पुलिस ने कहा कि ओढ़नी से गला घोंटकर महिला की हत्या की गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि सबूत मिटाने और शव को छिपाने के लिए उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया था. नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस थानों को शव मिलने की सूचना भेजी. इसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मुंबई के पास वाले ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन में एक लापता महिला का मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही महिला की पहचान उस लापता महिला से की गई. इसके बाद पुष्टि हो गई कि बरामद किया गया शव ट्रॉम्बे इलाके से गायब महिला का ही था.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
कोपरखैरने पुलिस ने शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया और एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया.
महिला के फोन डिटेल्स से पुलिस को पता चला कि उसका राजकुमार बाबूराम पाल नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड से प्रेम संबंध थे. इसके बाद आरोपी राजकुमार बाबूराम पाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने कहा कि वह रोज-रोज महिला की शादी करने वाली मांग के बाद उससे छुटकारा पाना चाहता था.
ये भी पढ़ें- Nikki Murder Case: दिल्ली में एक और आफताब की डरावनी कहानी, गर्लफ्रेंड की लाश से किया दुल्हन का सौदा