Border-Gavaskar Trophy 2023 India Vs Australia Batting Records Most Runs, Best Partnership, Overall Stats

Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचौं की जंग शुरू हो चुकी है. इस जंग का पहला किला तो भारत ने फतेह कर लिया है, लेकिन अभी बाकी के 3 किले को जीतना बाकी है. 17 फरवरी से ये दोनों टीम दिल्ली में इस सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों की शर्मनाक हार दी है. अब ऑस्ट्रेलिया का दावा है कि वो दिल्ली में भारत को हराकर अपना हिसाब चुक्ता करेगी. हालांकि, वो अलग बात है कि भारत पिछले 63 सालों में ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली में एक भी मैच नहीं हारा. बहराल, आइए हम आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ आंकड़ों की जानकारी देते हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रिकॉर्ड
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 15 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई है.
- भारत ने 9 बार सीरीज जीती है.
- ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है.
- सिर्फ एक बार सीरीज ड्रॉ हुई है.
- इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 53 टेस्ट मैच खेले गए है.
- भारत ने 23 मैच जीते हैं.
- ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में जीत हासिल की है.
- 11 मैच ड्रॉ हुए हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड
- इस ट्रॉफी के लिए अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रन भारत ने बनाया है. भारत ने 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 विकेट के नुकसान पर 705 रन बनाए थे.
- इस ट्रॉफी के लिए एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम ही है. भारत दिसंबर 2020 में एडिलेड के मैच सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
- इस ट्रॉफी के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 पारियों में 3,262 रन बनाए थे.
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 104 शतक लगे हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर (9) के नाम है.
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक कुल 16 बार दोहरा शतक बनाए गए, जिनमें से सबसे ज्यादा दोहरा शतक रिकी पाउंटिंग (3) के नाम है.
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के नाम पर है. उन्होंने 2012 की टेस्ट सीरीज के दौरान सिडनी में खेले गए मैच में 486 गेंदों में नाबाद 329 रनों की पारी खेली थी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी रिकी पाउंटिंग और माइकल क्लार्क के बीच में हुई थी. 2012 सीरीज के दौरान एडिलेड में इन दोनों मिलकर 386 रनों की साझेदारी की थी.
- इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की वो ऐतिहासिक साझेदारी का नाम आता है, जो उन्होंने 2002 के कोलकाता टेस्ट मैच में खेली थी. उस पारी में इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 376 रनों की साझेदारी की थी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंदबाजी का रिकॉर्ड
- बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने 38 पारियों में 111 विकेट हासिल किए थे.
- एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अनिल कुंबले (10) के नाम पर है.
- एक मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह (3) के नाम पर है.
- एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के नेथन ल्यौन ने की है. उन्होंने 2017 के बैंगलोर मैच की एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट लिए थे.
- एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम पर है. उन्होंने 2001 के चेन्नई टेस्ट मैच में 217 रन देकर 15 विकेट लिए थे.