टेक्नोलॉजी

Oppo Will Launch Oppo Find N2 Flip Globally On 15 February Know Specification And Price

Oppo Find N2 Flip: 15 फरवरी को ओप्पो ग्लोबली अपना फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप को लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि ये फोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को कड़ी चुनौती देगा. Oppo Find N2 Flip में आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो फुल एचडी प्लस एमोलेड होगी जबकि इसकी कवर डिस्प्ले 3.6 इंच की होगी. मोबाइल फोन की कीमत क्या होगा वो जानिए. 

स्पेसिफिकेशन ये हो सकते हैं 

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन हूबहू वैसे ही होंगे जैसे चाइना में रिलीज मॉडल के हैं. ये स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा जिसमें आपको 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. साथ ही आपको 3.68 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. ये फोल्डेबल फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर और 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है.

कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें आपको डुएल कैमरा सेटअप रियर साइड पर मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन में आपको 4300 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. 

live reels News Reels

इतनी हो सकती है कीमत

Oppo Find N2 Flip के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,07,000 रुपये हो सकती है. फोन को आप एस्ट्रल ब्लैक और मून लाइट पर्पल कलर में खरीद पाएंगे. मोबाइल लॉन्चिंग इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख पाएंगे. 

Samsung Z Fold 4 की कीमत ये है

ओप्पो के फोल्डेबल फोन का मुकाबला Samsung Z Fold 4 फोन से होगा. सैमसंग के इस मॉडल की कीमत फिलहाल बाजार में 1,46,999 रुपये है. इस फोन में आपको 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और 7.6 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है. सैमसंग के फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम लेंस हैं. इस फोन में आपको 4400 एमएएच की बैटरी मिलती है.

यह भी पढ़ें: दोस्त के भेजें Voice Note को टेक्स्ट में पढ़ पाएंगे आप, WhatsApp ला रहा ये कमाल का फीचर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button