टेक्नोलॉजी

IPhone 14 Pro Max Fake Model Diliver By Amazon Worth Rs 132000 How To Identify Fake Or Real IPhone

iPhone 14 Pro Max : ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाया है. अब शॉपिंग के लिए बाजार के धक्के नहीं खाने पड़ते हैं. घर बैठे ही डिस्काउंट के साथ सामान मिल जाता है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर अक्सर ऐसी खबरें भी सामने आती रहती हैं कि ऑर्डर कुछ किया और डिलीवर कुछ हुआ. ऐसी ही एक ख़बर और सामने आई है. एक अक्षयथुंगा (Akshaythunga) नाम के यूजर ने आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसे महंगे फोन को ऑनलाइन खरीदने के खतरों पर प्रकाश डाला है. ई-कॉमर्स दिग्गज जैसे अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट कई प्रोडक्ट पर शानदार डिस्काउंट देते हैं, लेकिन फिर भी लोग ऑनलाइन खरीदे की बजाए दुकान से खरीदना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन प्रोडक्ट के असली होने की प्रामाणिकता पर लोगो को अब शक होने लगा है. 

आईफोन 14 प्रो मैक्स की जगह मिला नकली फोन 
अक्षयथुंगा ने रेडिट पर शेयर किया कि उन्हें एपल स्टोर से फोन नहीं खरीदने पर रिग्रेट है. उन्होंने अमेजन से आईफोन 14 प्रो मैक्स ऑर्डर किया और उन्हें एक नकली आईफोन 14 प्रो मैक्स मिला. डिवाइस को ओपन करने पर, उन्होंने तुरंत कई चीजों पर ध्यान दिया, जैसे कि वॉट्सएप, ट्विटर और फेसबुक, साथ ही फ्रंट कैमरे पर पोर्ट्रेट मोड भी नहीं था. इस वजह से उन्हें आईफोन के नकली होने पर शक हुआ. दिलचस्प बात यह है कि नकली आईफोन 14 प्रो मैक्स मूल आईफोन 14 प्रो मैक्स जैसा ही दिख रहा था.  बॉक्स में वे सभी आवश्यक चीजें भी थीं जो एक रियल आईफोन बॉक्स में होती हैं

यूजर ने ऐसे की नकली की पहचान
अक्षयथुंगा को जब शक हुआ तो उन्होंने checkcoverage.apple.com पर फोन का सीरियल नंबर चेक किया. checkcoverage.apple.com पर पाया कि सीरियल नंबर सही है. इसके बाद अक्षय एक ऑफिशियल Apple सेलर के पास गए, जहां उन्हें बताया गया कि सीरियल नंबर सही है, लेकिन डिवाइस वास्तव में नकली है. एपल सर्विस सेंटर पर उन्हें बताया गया कि यह एक US का पीस है, जबकि अक्षय ने  इंडियन पीस मंगाया था. अक्षय ने कहा कि मैंने Amazon के विश्वसनीय विक्रेताओं में से एक, Appario से फोन मंगवाया था. अब अक्षय फोन को रिप्लेसमेंट के इश्यू से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें – दोस्त की भेजी वीडियो में समझ नहीं आ रही लोकेशन या बिल्डिंग का नाम तो अब गूगल ऐसे करेगा मदद

live reels News Reels

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button