टेक्नोलॉजी

Top Telecom Companies Of Pakistan Which Company Sim Cards Used Mostly In Pakistan

Telecom Companies of Pakistan: भारत में टेलीकॉम जगत में 3 की ऐसी कंपनी है जिनका दबदबा बाजार में देखने को मिलता है. इसमें जियो, एयरटेल और VI का नाम शामिल है. सबसे ज्यादा यूजर बेस भारत में जियो का है. फिर एयरटेल का नंबर है और अंत में VI है. क्या आपने कभी सोचा जिस तरह भारत में जियो-एयरटेल और VI का सिम कार्ड लोग यूज करते हैं ठीक इसी तरह पाकिस्तान में किस कंपनी का सिम कार्ड लोग चलाते होंगे. शायद नहीं! आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बारे में बताएंगे कि पाकिस्तान में किन कंपनियों के सिम कार्ड लोग यूज़ करते हैं और किस टेलिकॉम कंपनी का दबदबा पाकिस्तान में है.

पाकिस्तान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां

एयरटेल, जियो की तरह पाकिस्तान में Jazz, टेलीनॉर, Zong, Ufone और एस कॉम (SCOM) कंपनी का सिमकार्ड लोग यूज करते हैं. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा Jazz की सिम इस्तेमाल की जाती है. यहां Jazz का सिमकार्ड 7.3 करोड लोग यूज़ करते हैं जबकि टेलीनॉर का सिम 4.8 करोड़ लोग चलाते हैं. इसी तरह Zong का यूजर बेस 4.5 करोड़, Ufone का 2.3 करोड़ और एस्कॉम की सिम 1.68 करोड़ लोग यूज़ करते हैं. बता दें, पाकिस्तान की कुल पॉपुलेशन 2021 के मुताबिक, लगभग 21 करोड़ है.

पाकिस्तान में इस कंपनी का है दबदबा

live reels News Reels

पाक में पाकिस्तान मोबाइल कम्युनिकेशन लिमिटेड (PMCL) यानी Jazz का दबदबा है. PMCL पाक में Jazz के नाम से बिजनेस करता है. Jazz पाकिस्तान में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है. PMCL का निर्माण  Mobilink और Warid Pakistan के मर्जर से हुआ था. 

भारत मे इस कंपनी का है बोल-बाला

भारत में टेलीकॉम जगत में जियो का दबदबा है. जियो के पास करीब 42 करोड़ का यूजर बेस है जबकि एयरटेल के पास 36 करोड़ और VI के पास 24 करोड़ का यूजर बेस हैं. पिछले साल नवंबर महीने में VI को 18.27 लाख लोग छोड़कर चले गए थे जिसके बाद कंपनी को ग्राहकों में भारी नुक्सान हुआ है. ये आंकड़े टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 7 फरवरी को है वनप्लस का इवेंट! स्मार्टफोन, टीवी से लेकर कंपनी के पहले पैड तक ये डिवाइस होंगे लॉन्च

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button