खेल

Dinesh Karthik Made A Big Statement On Virat Kohlis Replacement For T20is

Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला था. इस मुकाबले में जहां शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा नाबाद 126 रनों की पारी खेली वहीं राहुल त्रिपाठी के भी बल्ले का दम मैच में देखने को मिला. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने सिर्फ 22 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को गति देने का काम किया था.

अब उनकी इसी पारी को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि टीम में विराट कोहली मौजूद नहीं हैं तो इस नंबर-3 पर राहुल खेलने के लिए सबसे योग्य खिलाड़ी हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेली गईं अब तक 3 टी20 सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नहीं दिखाई दिए हैं.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज में कहा कि राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी में जो सबसे खास बात है कि वह मैच के हालात के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं और बड़े शॉट खेलने से बिल्कुल भी नहीं घबराते. यदि विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो नंबर-3 पर उन्हें ही मौका देना चाहिए ना कि किसी ऐसे खिलाड़ी को जो किसी और स्थान पर अच्छा खेलकर आया है.

टीम में आपको राहुल जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है

कार्तिक ने राहुल त्रिपाठी को लेकर आगे कहा कि श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उन्हें पता था कि यह उनके करियर की सबसे अहम पारी साबित हो सकती है लेकिन इसके बावजूद उनके खेल में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. राहुल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 35 रन बना दिए. टीम में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है और उन्होंने जो आक्रामकता दिखाई कुछ वैसी ही उम्मीद कप्तान और कोच ने उनसे की थी.

बता दें कि राहुल त्रिपाठी ने अब तक 5 टी20 मुकाबलों में खेला जिसमें सभी में उन्हें नंबर-3 पर ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. इस दौरान राहुल ने 19.40 के औसत से कुल 97 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.78 का रहा है.

 

ये भी पढ़े…

IND vs AUS Test Stats: अनिल कुंबले ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 गेंदबाजों में हैं चार स्पिनर्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button