टेक्नोलॉजी

WhatsApp Is Working On Calling Shortcut Feature That Will Allow Users To Make A Call On Single Tap

WhatsApp Calling Shortcut: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में खूब किया जाता है. ये ऐप इतना यूजर फ्रेंडली है कि आपको आज ये हर दूसरे व्यक्ति के फोन में देखने को मिलेगा. मेटा भी समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई अपडेट लाता है. इस बीच खबर सामने है कि जल्द व्हाट्सएप में कॉलिंग करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. दरअसल, कंपनी व्हाट्सएप में ‘व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर’ (calling shortcut) लाने जा रही है. इसके बाद आपको किसी को कॉल करने के लिए लंबा प्रोसेस फॉलो नहीं करना होगा. जानिए इस बारे में. 

ये है नया अपडेट

व्हाट्सएप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नई फीचर ‘व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर’ (calling shortcut) पर काम कर रहा है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप पर कॉल करना पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा. ये नया फीचर आसानी से आपको कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस देगा जिससे आप बिना व्हाट्सएप ओपन करें लोगों को कॉल कर पाएंगे. नए फीचर के जरिए लोग व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट कस्टम रूप से बना पाएंगे. यानि आप जिन लोगों से लगातार इस ऐप के जरिए कॉल करते हैं उनकी एक लिस्ट बना पांएगे जो अपने आप होमस्क्रीन में आ जाएगी. इस फीचर की मदद से आप एक सिंगल टैप में कॉन्टेक्ट्स को एक्सेस कर पाएंगे और आसानी से कॉल भी. 

कुल मिलाकर, नए अपडेट के बाद एक बार कस्टम कॉलिंग शॉर्टकट बनाने के बाद आपको व्हाट्सएप खोलने की जरूरत नहीं है. आप होमस्क्रीन से ही लोगों को कॉल कर सकते हैं.

live reels News Reels

जल्द मिलेंगे ये फीचर

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर पर काम कर रहा है. जल्द लोगों को स्टेटस को रिपोर्ट, स्टेटस पर वॉइस नोट, टेक्स्ट को अलाइन, टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. 

जल्द 2GB तक की फाइल कर पाएंगे ट्रांसफर

व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर्स इस ऐप के जरिए 2GB तक की फाइल ट्रांसफर कर पाएंगे.  इस फीचर के आने के बाद ऑफिस में काम काज करना और आसान हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें:

100 मिलियन से ज्यादा का ट्रैफिक हासिल कर AI की दुनिया में ChatGPT ने रचा इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button