टेक्नोलॉजी

How Airtel Payments Bank Users Can Recharge Delhi Metro Smart Cards Via App

Delhi Metro और Airtel Payments Bank ने आपस में पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप ने आम जनता का काम आसान कर दिया है, क्योंकि अब मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करना सुविधाजनक हो गया है. दरअसल, अब यूजर्स एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से आसानी से अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं. वैसे इससे पहले भी एयरटेल पेमेंट बैंक अपने कस्टमर्स को कई तरह की सर्विस प्रोवाइड कर रहा था, लेकिन अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है. इससे मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगो को राहत मिलेगी. यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए बस एक क्लिक में मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे. अब यूजर्स को मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के लिए मेट्रो स्टेशन जाकर लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. 

इस खबर ने वाकई कई लोगों को खुश किया है, लेकिन सवाल यह कि आखिर इसका प्रोसेस क्या है? हम कैसे एयरटेल पेमेंट बैंक से अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं? इसका प्रोसेसर बिल्कुल फोन नंबर रिचार्ज करने जितना ही आसान है. अच्छी बात यह है कि कंपनियों ने दावा किया है कि यह ट्रांसजेक्शन पूरी तरह से सिक्योर होगा. इसके साथ ही ऐप में कार्ड व नेट बैंकिंग डिटेल्स भी केवल एक बार ही फिल करनी पड़ेंगी. 

दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कैसे करें?

  • आपको अपने स्मार्टफोन में Airtel Thanks App ओपन करना है.
  • इसके बाद आपको Airtel Payment Bank सेक्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां पर आपको Metro Recharge आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक कर दें.
  • अब आप अपने मेट्रो कार्ड पर लिखे DMRC स्मार्ट कार्ड नंबर को एंटर करें.
  • अब यहां आपको जितने का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट फिल कर दें.
  • इसके बाद पेमेंट कर दें. इतना करते ही आपका रिचार्ज पूरा हो जाएगा.

नोट : आपको मेट्रो स्टेशन पर कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले Add Value Machine पर टैप करके सिंक करना होगा.

live reels News Reels

जियो 5G 225 शहरों तक पहुंचा
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने  13 राज्यों के 34 शहरों में अपनी 5G सर्विसेज के लॉन्च का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी की 5G सर्विसेज का दायरा बढ़कर 225 शहरों तक पहुंच चुका है. बता दें कि पिछले सप्ताह कंपनी ने अपनी 5G सर्विसेज पूर्वोत्तर के शिलॉन्ग, इंफाल, अगरतला, आइजॉल, कोहिमा और दीमापुर में लॉन्च की थी. 

यह भी पढ़ें – भारत का ऑनलाइन उधार है फ्लिपकार्ट पे लेटर, आप इसका इस्तेमाल कब- कब कर सकते हैं?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button