भारत

AISHE 2020 21 All India Survey On Higher Education Muslim Enrolment Dips In Haryana

Muslim Enrolment In Higher Education In Haryana: शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की ओर से रविवार (29 जनवरी) को जारी किए गए अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE 2020-21) के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में हायर एजुकेशन (Higher Education) में मुस्लिमों के नामांकन (Muslim Enrolment) में 18.9 फीसदी की गिरावट आई है.

सर्वे में बताया गया है कि हरियाणा में 2019-20 में 12,877 मुस्लिमों ने हायर एजुकेशन के लिए नामांकन कराया था, 2020-21 में यह संख्या घटकर 10,445 पर आ गई जोकि इस मामले में 18.9 फीसदी की गिरावट को दिखाती है. सर्वे में यह भी बताया गया है कि सभी सामाजिक समूहों में केवल मुस्लिमों के नामांकन की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है. 

कुल नामांकनों में मुस्लिमों की संख्या एक फीसदी

राज्य में 2020-21 में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों के लिए कुल 10.29 लाख नामांकन कराए गए. इनमें मुस्लिमों के नामांकन की संख्या 10,445 रही जो कि कुल एनरोलमेंट का महज करीब एक फीसदी है. यह आंकड़ा तब है जब 2011 की जनगणना के मुताबिक, हरियाणा की आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 7.03 फीसदी है. बता दें कि इसके बाद से अब तक नई जनगणना नहीं की गई है.

पांच साल में दूसरी बार मुस्लिमों के नामांकन में गिरावट

पांच साल के दरमियान (2016-17 से 2020-21 तक) ऐसा दूसरी दफा है जब राज्य में हायर एजुकेशन में मुस्लिमों के नामांकन की संख्या में गिरावट आई है. आखिरी दफा 2017-18 में राज्य में हायर एजुकेशन में कुल 7,607 नामांकन हुए थे जो कि 2016-17 में हुए 8,447 नामांकनों से कम थे. 

मुस्लिम शिक्षकों की संख्या भी बहुत कम

हरियाणा के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के मामले में भी मुस्लिमों की संख्या बहुत कम है. कुल 39,356 शिक्षकों में से केवल 2,644 एससी (6.7%), 46 एसटी (0.1%), 4,634 ओबीसी (11.8%) और 709 मुस्लिम (1.8%) हैं.

क्या है सकल नामांकन अनुपात की स्थिति?

राज्य में 56 विश्वविद्यालय और 1,083 कॉलेज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर हरियाणा में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) 31.1 है तो अनुसूचित जाति (SCs) के मामले में यह 22 है. 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: 2024 लोकसभा चुनाव में 2014 वाला करिश्‍मा कर सकते हैं मोदी, जानें क्‍या कहता है सबसे ताजा सर्वे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button