Young Man Sings Lata Mangeskar Song On Street Of Paris

Viral Video : हिन्दी फिल्म के कुछ गाने ऐसे होते है, जो कभी पुराने नही होते, आप उसे जब भी सुनते हैं, तो आपको हर बार एक अलग सा एहसास होता है. ये गाने केवल भारत में ही नही विदेशों में भी काफी पसंद किए जाते हैं.
इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा पेरिस की सड़कों पर बॉलीवुड फिल्म ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ का गाना ‘अजीब दास्तां है ये’ को गाते हुए नजर आ रहा है, इस गाने को 1960 में लता मंगेशकर ने गाया था.
This guy asked me where I am from. I told from Pakistan and he started singing this in front of opera garnier Paris 🥺🥺🥺🥺🥺 pic.twitter.com/MXKyK5du23
— Maheera Ghani (@MaheeraGhani) January 28, 2023
2 लाख से अधिक लोगों ने देखा
इस वीडियो को ट्विटर पर महीरा घनी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट को कैप्शन देते हुए घनी ने लिखा, “सिंगर ने मुझसे पूछा कि मैं कहां से हूं. मैंने कहा पाकिस्तान और फिर उसने ओपेरा गार्नियर पेरिस के सामने गाना शुरू कर दिया.”
वीडियो को इंटरनेट पर साझा करने के बाद 2 लाख से अधिक बार देखा गया है. 10 हजार से अधिक लाइक्स मिले है और इसकी संख्या बढ़ती जा रही है.
विदेशी लहजे में हिंदी गाना
सोशल मीडिया यूजर युवा के गाने की प्रशंसा कर रहे है. कई यूजर्स ने इस बात की सराहना भी की कि उन्होंने अपने विदेशी लहजे में हिंदी गाने को कितनी खूबसूरती से गाया है.
रबिन्द्र खडका नाम के एक यूजर ने लिखा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि यह भारतीय गाना है. पर संगीत प्रेमी सभी देशों के संगीत को सुनते हैं और उसका आनंद लेते हैं. वास्तव में संगीत देशवासियों को जोड़ता है. तो आइए गाने का आनंद लें…”
लुकमान नसीम ने कमेंट किया मैं उम्मीद करता हूं उसके गाने को सुनने के बाद आपने उसे जरूर उसे कुछ टिप दिया होगा. किश्माला खान ने लिखा, “यह काफी सुन्दर है”
ये भी पढ़े : राहुल गांधी के ‘हमशक्ल’ ने सुनाए मजेदार किस्से, बताया जब उत्तराखंड के पूर्व CM हाथ जोड़कर हो गए खड़े