खेल

IND Vs NZ 1st T20 Match Highlights New Zealand Won Match By 21 Runs Against India Washington Sundar Half Century

IND vs NZ, Washington Sundar: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तूफानी पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने 28 गेंदों पर 50 रन बना डाले. वाशिंगटन सुंदर ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. हालांकि, वाशिंगटन सुंदर की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया. वाशिंगटन सुंदर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट्स कर वाशिंगटन सुंदर की तारीफ कर रहे हैं.

वाशिंगटन सुंदर ने लूटी महफिल

वाशिंगटन सुंदर ने अपनी तूफानी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. इस बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम को जीत नहीं मिली. वहीं, यह पहली बार नहीं है जब वाशिंगटन सुंदर ने अपने बल्ले का दम दिखाया. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर घरेलू क्रिकेट में शानदार ऑलराउंडर माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर इंटरनेशनल मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. बहरहाल, रांची टी20 मैच की बात करें तो टीम इंडिया लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

वाशिंगटन सुंदर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनर शुभमन गिल 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए. जबकि लोकल ब्यॉय ईशान किशन 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. वहीं, राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा जैबक डफी और इस सोढ़ी को 1-1 कामयाबी मिली.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने रांची में दर्ज की 21 रनों से जीत, वाशिंगटन सुंदर की तूफानी पारी के बावजूद हारा भारत

IND vs NZ: रांची में अपनी वाइफ साक्षी के साथ मैच देखने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button