टेक्नोलॉजी

Amazon Offer On IPad 2021 Price Features Lowest Price 10 Inch IPad All IPad Model Realme Tablet Pad X Price

iPad Deal On Amazon: टैबलेट में नंबर-1 है आईपैड जिसको यूज करना तो बेहद आसान है ही साथ ही इसके फीचर्स की टॉप हैं. फिलहाल  iPad  के वाई-फाई और सेल्युलर वैरियेंट पर डील चल रही है जिसमें 61 हजार रुपये से ज्यादा कीमत के iPad को 30 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं.  इसके अलावा हाल में लॉन्च रियलमी के टैबलेट पर भी बंपर डिस्काउंट है और ये 50% तक कम कीमत में अमेजन पर मिल रहा है.

Amazon All Deals And Offers

1-Apple 2021 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi + Cellular, 256GB) – Space Grey (9th Generation) 

live reels News Reels

  • iPad की कीमत 61,900 रुपये है जिस पर 21% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं. HDFC बैंक से पेमेंट करने पर इस आईपैड पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 18 हजार रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस है.  ये 10.2 इंच का आईपैड है और 64GB स्टोरेज है. इसमें कॉलिंग फीचर भी है.
  • इस आईपैड में A13 Bionic chip लगी है.True Tone के साथ Retina डिस्प्ले है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन को लगातार देखने पर आंखो पर जोर नहीं पड़ता. प्राइवेसी और सेफ्टी के लिये Touch ID fingerprint sensor लगा है.
  • ये मैजिक कीबोर्ड और एपल पेंसिल को भी सपोर्ट करता है.इस आईपैड में 12MP का फ्रंट कैमरा और  8MP का बैक कैमरा है.बेहतरीन साउंड के लिये wide Stereo speakers इसमें दिये हैं और एक बार चार्ज होने के बाद ये 10 घंटे तक चल जाता है.

Amazon Deal On Apple 2021 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi + Cellular, 256GB) – Space Grey (9th Generation)


2-realme Pad X (11 inch WUXGA+ Display), 6GB RAM 128GB ROM (Expandable Upto 1 TB), Android 12, WiFi + 5G Tablet, Grey 

  • अमेजन पर दूसरा बेस्ट ऑफर है रियलमी टैब पर. हाल में लॉन्च इस टैबलेट की कीमत है 44,999 रुपये लेकिन ऑफर में 41% के डिस्काउंट के बाद 36,575 रुपये में मिल रहा है. इस टैबलेट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इसमें कॉलिंग फीचर है और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
  • टैबलेट का साइज 10.95 इंच है और इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा है और 8MP का फ्रंट कैमरा है. टैबलेट में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है. ये टैबलेट रियलमी के स्मार्ट कीबोर्ड और पेसिंल के साथ भी कंपिटेबल है.

Amazon Deal On realme Pad X (11 inch WUXGA+ Display), 6GB RAM 128GB ROM (Expandable Upto 1 TB), Android 12, WiFi + 5G Tablet, Grey

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button