विश्व

Viral: अचनाक करोड़पति बन गया वेटर, 10 करोड़ मिलने के बाद भी इस वजह से रेस्टोरेंट में करता रहा नौकरी


<p style="text-align: justify;"><strong>Viral News:</strong> कब किसकी किस्मत पलट जाए, किसी को नहीं पता. ऐसा ही हुआ है एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक शख्स के साथ. हालांकि ख़ास बात यह है कि अचानक अकाउंट में करोड़ों रुपये आने के बावजूद इस शख्स ने अपना काम नहीं छोड़ा. उसका कहना था कि पैसे तो ठीक हैं लेकिन उसे अपने साथी कर्मचारियों की बहुत याद आएगी, इसलिए जॉब छोड़कर नहीं जा पा रहा.</p>
<p style="text-align: justify;">द सन के मुताबिक, यूके के कार्डिफ़ के रहने वाले ल्यूक पिटार्ड की किस्मत अचानक खुल गई. जब उन्हें खबर मिली कि उन्हें 13 करोड़ 18 लाख रुपये मिलने जा रहे हैं जो उन्होंने लॉटरी के दौरान जीते थे. ल्यूक पिटार्ड मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में बतौर वेटर काम करते थे. साथ ही समय समय पर लॉटरी में अपनी किस्मत आजमाते रहते थे. तभी एक दिन उनकी किस्मत खुल गई और उनकी लॉटरी लग गई. लॉटरी में मिलने वाली रकम को देख ल्यूक फूले नहीं समा रहे थे. लेकिन करोड़पति होने के बाद भी ल्यूक ने अपनी वेटर वाली नौकरी नहीं छोड़ी. न ही वे अपने दोस्तों को भूले हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 2006 की है. घटना को याद करते हुए हाल ही में ल्यूक ने बताया कि उस वक्त उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड एमा कॉक्स भी मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में जॉब कर रही थीं. जब उनकी लॉटरी लगी तब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एमा कॉक्स से शादी की. लॉटरी के मिले पैसों से ल्यूक ने ढाई करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीद डाली.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शादी के बाद हनीमून पर गया शख्स&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ल्यूक ने बताया कि वह एमा से शादी के बाद हनीमून पर विदेश गए. कुछ पैसे और लाइफ स्टाइल की जरूरतों पर खर्च किया. हनीमून से लौटने के बाद ल्यूक ने फिर से अपनी पुरानी जॉब जॉइन कर ली. वापस उन्हें रेस्टोरेंट में देख उनक साथ हैरान रह गए. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि लॉटरी जीतने के बाद ल्यूक फिर से काम पर लौटेगा. एमा ने भी पुरानी नौकरी पर लौटने के अपने पति के फैसले का समर्थन किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ल्यूक का जवाब सुन साथी हुए भावुक&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जॉब पर वापस लौटने के लेकर उनके साथी उनके लगातार सवाल कर रहे थे. इस पर ल्यूक ने बताया कि मुझे तुम सभी की बहुत याद आती इसलिए मैंने नौकरी नहीं छोड़ी. यह सुन उनके साथी भावुक हो उठे. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Asaduddin Owaisi On UP Gov: UP में रामनवमी मनाने के लिए फंड दिए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- मदरसों के अध्यापकों को…" href="https://www.toplivenews.in/news/india/asaduddin-owaisi-aimim-chief-on-up-gov-decision-to-give-one-lakh-rupees-to-each-district-to-celebrate-ram-navami-2368675" target="_self">Asaduddin Owaisi On UP Gov: UP में रामनवमी मनाने के लिए फंड दिए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- मदरसों के अध्यापकों को…</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button