टेक्नोलॉजी

Snapchat MY AI Is Now Open For All Users Across Globe For Free New Features Included

Snapchat My AI: वन मिनट ऑन इंटरनेट के लेटेस्ट आकड़ो को देखें तो करीब 60 सेकंड के भीतर 24 लाख से ज्यादा स्नैप लोग कैप्चर करते हैं. फेसबुक, इंस्टा और ट्विटर के बाद स्नैपचैट ग्लोबली सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. इस ऐप के जरिए लोग एक दूसरे को अपनी रोजमर्रा जिंदगी से जुड़े अपडेट्स भेजते हैं. फरवरी महीने में कंपनी ने ऐप पर Openai का चैट जीपीटी इंटेग्रटे किया था. MY Ai के नाम से लोग इसे एक्सेस कर पा रहे थे. हालांकि शुरुआत में ये केवल स्नैपचैट प्लस सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब कंपनी ने इसे ग्लोबली सभी यूजर के लिए रोलआउट करना शुरु कर दिया है. यानि अब आप फ्री में भी इसे चला पाएंगे. 

मिलेंगे कई नए फीचर्स

कंपनी के मुताबिक, इस चैटबॉट की मदद से 2 मिलियन से ज्यादा मैसेज हर दिन भेजे जा रहे हैं. इस फीचर को सभी के लिए ओपन करने के साथ-साथ कंपनी ने इसमें कुछ उपग्रडेस भी किए हैं. जैसे कि अब यूजर My Ai को भी अपनी स्नैप भेज पाएंगे और इसके बदले उन्हें चैटबॉट AI इमेज के रूप में रिप्लाई देगा. साथ ही यूजर्स अब इस चैटबॉट को ग्रुप चैट में ऐड कर पाएंगे (बस लगाना होगा @MyAI) और इसकी मदद से किसी भी जानकारी को हासिल कर सकते हैं. कुल मिलकर कंपनी ने ऐप पर ही चैट जीपीटी की सुविधा यूजर्स को दे दी है.

live reels News Reels

क्यों ऐप पर लाया गया चैट जीपीटी (My Ai)?

दरअसल, इस चैटबॉट के फेमस होने के बाद कंपनी इसे ऐप पर इसलिए लाई ताकि ऐप का इंगेजमेंट बढ़ाया जा सके. कंपनी ने कहा कि इस चैटबॉट की मदद से लोग अपने BFF के लिए बर्थडे गिफ्ट, कोई ट्रिप, डिनर वेन्यू आदि आसानी से प्लान कर सकते हैं. बता दें, अभी तक My Ai यानि चैट जीपीटी का ये फीचर केवल स्नैपचैट प्लस सब्सक्राइबर के लिए ही उपलब्ध था और उन्हें हर महीने इसके लिए 328 रुपये भरने पड़ते थे.

यह भी पढ़ें: Google Pixel Fold की वीडियो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही देखिए फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button