8 शादी कर चुका, नौवीं की कर रहा तैयारी… पत्नी को तलाक देने के लिए वायरल किया अश्लील वीडियो | azamgarh police husband made wife private video viral to get married for ninth time stwas


कॉन्सेप्ट इमेज.
वैवाहिक जीवन का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है. चाहे वह किसी भी धर्म का हो, लेकिन जब इसे व्यापार या ठगी का नाम दिया जाने लगे तो समझ लीजिए की उस रिश्ते की पवित्रता तार-तार हो चुकी है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से देखने को मिला है, जहां पर खाड़ी देश में रहकर एक पति ने की आठ बार शादी की. यही तक बात नहीं रुकी. इसके बाद पति अपनी 8वीं पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने लगा. इसके बहाने वह उसे भी तलाक देने की फिराक में था, ताकि नौवीं बार शादी कर सके.
बताते चलें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि मेरे पति ने सात बार शादी करने के बाद 2018 में मुझसे ऑनलाइन 8वीं शादी रचाई और फिर नौवीं शादी के लिए मेरा अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है, जिससे वह मुझे भी और पत्नियों की तरह तलाक देकर फिर किसी और लड़की को अपना शिकार बना सके.
एक सप्ताह पहले ब्रूनेई भाग गया आरोपी पति
आरोप है कि पीड़िता के बयान के आधार पर स्थानीय थाने पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन जांच के दौरान उसे गुमराह किया जाता रहा. इसी का फायदा उठाते हुए उसका पति एक सप्ताह पहले ब्रूनेई भाग गया और पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. यही नहीं ससुरालवाले पीड़िता को लगातार धमकी दे रहे हैं. उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की
पीड़िता ने आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. विवेचना जारी है. पीड़िता द्वारा जो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, उसकी भी जांच की जा रही है. मामले में जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.