खेल

India Vs Australia Pat Cummins Backs David Warner To Play Delhi Test Match

India vs Australia Delhi Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के खेलने की संभावना काफी कम दिखाई दे रहे है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच शुरू होने से पहले वॉर्नर पर दिए बयान से यह संकेत दिया है कि टीम ने खुद को साबित करने के लिए एक और मौका दे सकती है.

नागपुर टेस्ट में डेविड वॉर्नर कुल 11 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे. साल 2022 भी वॉर्नर के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा था. पूरे साल वह सिर्फ एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में आई थी. डेविड वॉर्नर ने उस मैच में 200 रनों की पारी खेली थी.

पैट कमिंस ने दिल्ली टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले प्रेस वार्ता के दौरान के डेविड वॉर्नर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने वॉर्नर का बचाव करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपने पुराने फॉर्म में दिखाई देंगे और हो सकता है दिल्ली टेस्ट में ही आपको ऐसा देखने को मिला. वॉर्नर एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. वह विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम करते हैं.

कमिंस ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि वॉर्नर जरूर ऐसा करने में कामयाब होंगे. आप बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखें जब उन्होंने अपनी पारी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया था. उन्हें ऐसे में गेंदबाजी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. वह यहां पर वास्तव में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. मुझे पता है कि यहां पर स्पिन गेंदबाजी को लेकर सबसे ज्यादा बात होती है लेकिन नई गेंद का सामना करना भी कभी-कभी आसान नहीं होता है.

वॉर्नर का भारत में टेस्ट रिकॉर्ड अभी तक बेहद खराब

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा डेविड वॉर्नर को यहां की पिच का अंदाजा टीम के बाकी बल्लेबाजों से बेहतर तरीके से होगा. ऐसे में उनके पास इस टेस्ट सीरीज में खुद के फॉर्म को वापस पाने का यहां सबसे शानदार मौका होगा. हालांकि डेविड वॉर्नर का भारत में अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बेहद ही खराब देखने को मिला है. उन्होंने अब तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 22.17 के औसत से सिर्फ 399 रन ही बनाए हैं.

 

यह भी पढ़े…

विराट कोहली की कप्तानी पर शिखर धवन का बयान, कहा- अगर ईगो पर ले लोगे तो टकराव होगा ही…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button