When Salman Khan Says He Cheating The Taxi Driver Had To Pay The Money With Interest After Years

Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी सिलसिले में वो एक टीवी शो में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.
सलमान ने बताया कि वो कॉलेज की दिनों में टैक्सी से कॉलेज जाया करते थे. इन दिनों में उनके पास पैसे की काफी परेशानी रहती थी. लिहाजा उनके पास टैक्सी के पैसे भी नहीं हुआ करते थे. वैसे तो वो लोकल ट्रेन से सफर तय करके कॉलेज जाते थे लेकिन कभी-कभी आरामदायक सफर के लालच में टैक्सी कर लिया करते थे. ऐसे में एक दिन सलमान टैक्सी से अपनी मंजिल तक पहुंच तो गए, लेकिन पैसे न होने के चलते उन्हें टैक्सी ड्राइवर को चकमा देकर वहां से रफुचक्कर होना पड़ा. फिर मॉडलिंग के दिनों में एक दिन उसी टैक्सी ड्राइवर से उनका सामना हो गया.
सलमान की जब टैक्सी ड्राइवर को दिया चकमा
सलमान खान यूं तो बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं, लेकिन अपने कॉलेज के दिनों में पैसे न होने के चलते उन्हें तरह-तरह की जुगाड़ करनी पड़ती थी. ऐसा ही एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया, ‘हम ट्रेन से कॉलेज तक का सफर करते थे, लेकिन कभी-कभी आराम से सफर करने का मन करता था. इसलिए एक दिन मैंने टैक्सी लेने का फैसला किया. लेकिन मजे की बात ये थी कि मेरे पास पैसे नहीं थे. मैंने ड्राइवर को अपने कॉलेज से एक लेन दूर रोका और उससे कहा कि मुझे पैसे मिल जाएंगे, लेकिन मैं उसके पास कभी वापस नहीं आया.’
जब उसी ड्राइवर की टैक्सी में फिर बैठे सलमान खान
सलमान खान ने आगे बताया कि जब मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने टैक्सी की तो उन्हें वही ड्राइवर वापस मिल गया. दबंग खान ने बताया, ‘आखिरकार, मैं मॉडलिंग में आ गया और काफी अच्छी कमाई करने लगा. इसलिए, एक बार, मैंने घर वापस टैक्सी लेने का फैसला किया. पूरे सफर के दौरान ड्राइवर यही कहता रहा कि उसने मुझे पहले कहीं देखा था. जब मैं घर पहुंचा, तो मैंने उससे कहा कि मैं [ऊपर जाकर] पैसे ले लूंगा. तभी उसे लगा और उसने मुझे तुरंत पहचान लिया। हम दोनों इस घटना को याद कर काफी हंसे, फिर मैंने उस ड्राइवर को ब्याज सहित किराया वापस लौटाया था.’
यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma SHow: बंद होगा कपिल शर्मा का कॉमेडी शो! इस दिन टेलिकास्ट होगा लास्ट एपिसोड