टेक्नोलॉजी

66 Year Old Fridge Video Know About Old Fridge Technology And Design

66 Year Old Fridge : आज के समय पर सभी लोग फ्रिज से वाकिफ हैं. यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. अगर फ्रिज के इतिहास को खंगाला जाए तो सन् 1755 में सबसे पहले एक प्रोफ़ेसर ने फ्रिज का डिजाइन तैयार किया था, लेकिन तब किसी का ध्यान प्रोफेसर के आइडिया पर नहीं गया. हालांकि बाद में फ्रिज को लेकर कई इन्वेंशन हुए. एक 66 साल पुराने फ्रिज का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर यह नहीं लग रहा है कि फ्रिज इतना पुराना है क्योंकि फ्रिज में कमाल का डिजाइन बनाया गया है. आइए इसकी डिटेल जानते हैं. 

फ्रिज का इतिहास
साल 1805 में ओलिवर इवान्स (Oliver Evans) नाम के एक अमेरिकी इन्वेंटर ने Closed Vapor Compression Refrigeration के बारे में बताया. इस फ्रिज में बर्फ जमाई जा सकती थी. इसके बाद से फ्रिज को लेकर तरह -तरह के इन्वेंशन हुए हैं. फ्रिज या रेफ्रिजरेटर (refrigerator) के रंग और डिजाइन में बहुत बदलाव किए गए है. आज बाजार में एक से एक बेहतरीन डिजाइन और फंक्शन्स के साथ फ्रिज मौजूद हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ शानदार फ्रिज आने लगे हैं, लेकिन फिर भी 66 साल पुराने फ्रिज ने कई लोगों को हैरान किया हुआ है.

66 साल पुराना फ्रिज 
वीडियो में दिखाया गया फ्रिज लगभग 66 साल पुराना है. फ्रिज बाहर से देखने में बिल्कुल किसी सामान्य फ्रिज के जैसा ही लगता है. वीडियो में एक युवती इसे खोलकर फ्रिज के अंदर की जानकारी दे रही है. इसके अंदर के फंक्शन ही लोगो को हैरान कर रहे हैं. फ्रिज में स्टोरेज की काफी जगह है. डोर के अंदर की तरफ बोतल रखने के लिए अलग शेल्फ है. इसके साथ ही एक कवर्ड शेल्फ भी है, जहां ब्रेड बटर को स्टोर किया जा सकता है.

live reels News Reels

इसी के नीचे सब्जियां रखने की जगह है. हैरानी की बात यह भी है कि सब्जियों के बॉक्स को बाहर भी निकाला जा सकता है. यह बातें फ्रिज के दरवाजे की थी. अब मुख्य फ्रिज के बारे में बताते हैं. फ्रिज में रोलिंग ट्रे दी हुई है जो बाहर भी खींची जा सकती है. बर्फ और फ्रोज़न वस्तुओं के लिए एक अलग बड़ा शेल्फ बनाया हुआ है. फ्रिज में बर्फ निकलने के लिए बनाया गया डिजाइन काफी शानदार है. इसमें बर्फ की ट्रे को ऊपर की तरफ उल्टा लटकाकर घुमाने से सारी बर्फ की क्यूब नीचे गिर जाती हैं. फ्रिज को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह आज की टेक्नोलॉजी से भी काफी शानदार है. 
 
यह भी पढ़ें – ‘मैंने अपनी बेटी को 11 साल बाद दिया स्मार्टफोन’ Samsung के VP ने क्यों कही ये बात, माता-पिता जरूर पढ़ें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button