53 साल बाद नसीरुद्दीन शाह की बेटी को अलीगढ़ से मिला जन्म प्रमाण पत्र, जानें पूरा मामला | Nashiruddin Shah’s daughter got birth certificate from Aligarh After 53 years-stwma


नसीरुद्दीन शाह
तीन महीने की जद्दोजहद के बाद फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का अलीगढ़ नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया. सीएमओ और मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट लगने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है. नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जरी आकर उसे आवेदक को सौंप दिया है. नसरुद्दीन शाह की बेटी हिबा नसीरुद्दीन शाह को पासपोर्ट में लगाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी थी. हिबा का साल 1970 में अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में जन्म हुआ था. उस वक्त नसीरुद्दीन शाह अपनी पहली पत्नी के साथ अलीगढ़ में ही रहते थे.
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हिबा ने अपने एक रिश्तेदार की मदद से जुलाई 2023 में अलीगढ़ नगर निगम में आवेदन किया था, लेकिन आवेदन गलत जोन में चला गया. आवेदक को फिर से दोबारा आवेदन करना पड़ा. अलीगढ़ नगर निगम ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने से पहले सभी दस्तावेजों का रिश्तेदार से सत्यापन कराया था.
जिस अस्पताल में हुआ जन्म वह हो गया था बंद
वहीं 53 साल पहले अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट स्थित जिस अस्पताल में हिबा का जन्म हुआ था वह अब बंद हो चुका है. इसको लेकर अगस्त माह में सत्यापन के लिए सीएमओ ऑफिस में पत्रावली भेजी गई थी. सीएमओ ऑफिस से भी नियमानुसार जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश कर दिया गया. इसके बाद सितंबर माह में एसडीएम कोल के पास दस्ताबेज भेजे गये. एसडीएम कोल ने सभी रिपोर्ट अवलोकन करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की संतुष्टि दे दी.
तीन महीने बाद मिला जन्म प्रमाण पत्र
सीएमओ और मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट लगने के बाद नगर निगम ने हिबा नसीरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया. इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन माह का समय लग गया. जिस रिश्तेदार के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया था वह उसे सौंप दिया गया.
(इनपुट-मोहित गुप्ता)