टेक्नोलॉजी

5 Best Tips and Tricks of free fire max for beginners

Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स भारत में सबसे पसंदीदा बैटल रॉयल गेम्स में से एक है. इसकी खासियत यह है कि इसे खेलने के लिए आपको महंगे स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती. बजट रेंज के स्मार्टफोन्स पर भी यह गेम आसानी से चलता है.

इसके ग्राफिक्स और गेमप्ले इतने अच्छे से ऑप्टिमाइज्ड हैं कि सस्ते फोन में भी बिना रुकावट के खेला जा सकता है. यही वजह है कि भारत में टीनएजर्स इसे खूब पसंद करते हैं. अगर आप इस गेम में नए हैं और बार-बार हार रहे हैं, तो हमारी खास टिप्स और ट्रिक्स आपकी मदद कर सकती हैं.

फ्लाइट से कूदने में जल्दी ना करें

दरअसल, फ्री फायर मैक्स खेलने वाले नए गेमर्स गेम शुरू होते ही फ्लाइट से मैप पर कूद जाते हैं. ऐसे में आप मैप पर कूदते ही गिर सकते हैं, क्योंकि शुरुआत में एक साथ बहुत सारे गेमर्स नीचे उतरते हैं. लिहाजा, नए गेमर्स होने के मुताबिक आपको फ्लाइट से उतरने में जल्दी नहीं करनी चाहिए. आपको थोड़ी देरी से मैप पर कूदना चाहिए. इससे आपके मैप पर उतरने तक कुछ गेमर्स मर चुके होंगे, और आपके लिए कंप्टीशन थोड़ा कम हो जाएगा.

मैप पर खाली जगह देखकर कूदे

आप मैप पर कूदने से ध्यान से देखें कि कौन सी जगह ज्यादा खाली है. यहां तक कि आप फ्लाइट से कूदने के बाद जब पैराशूट के साथ नीचे जाते हैं, तब भी जमीन से करीब आते-आते ध्यान से देखें कि कौनसी जगह पर कम लोग लड़ाई कर रहे हैं. ऐसे में आपका खतरा कम हो जाएगा.

लैंड करते ही हथियार जमा करें

मैप पर उतरने  के बाद आप सबसे पहले अपने पास अलग-अलग तरह के पर्याप्त हथियार जमा कर लें. इससे आपको लड़ाई लड़ने में आसानी होगी. कई बार ऐसा होता है कि नए गेमर्स हथियार ना होने की वजह से काउंटर अटैक नहीं कर पाते और मर जाते हैं.

डेंजर ज़ोन से हमेशा दूर रहे

आप डेंजर ज़ोन पर हमेशा ध्यान रखें. मैप पर दौड़ते वक्त भी डेंज़र ज़ोन पर नज़र बनाए रखें और कोशिश करें कि आप एकदम बीचो-बीच में हो.  

किल करने के लिए गाड़ियों  का भी इस्तेमाल करें

मैप पर आपको जीप, कार, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंक आदि कोई भी भारी-भरकम गाड़ी मिलती है, तो उसका इस्तेमाल करना सीखिए. उसमें बैठने के बाद आप विपक्षियों पर गाड़ी चढ़ाकर भी उसे मार सकते हैं. हालांकि, गाड़ी में आग भी लग जाती है तो आपको उससे बाहर निकलने में भी फुर्ति दिखानी होगी.

यह भी पढ़ें:

iPhone 17 Pro: नई चिप और डिजाइन के साथ होगा लॉन्च! पढ़ें पूरी लीक रिपोर्ट्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button