विश्व

Israel Says Its Infantry And Tanks Carried Out Raids Inside The Gaza Strip

Israel Palestine Conflict: इजरायली सेना ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को कहा कि उसके जमीनी सैनिकों पहली बार गाजा पट्टी के भीतर काम कर रहे हैं.  गाजा में इजरायली टैंक दाखिल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल ने कहा कि उसकी पैदल सेना और टैंकों ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को गाजा पट्टी के अंदर छापे मारे. हमास के खिलाफ इजरायल के जमीनी अभियान की यह पहली घोषणा है.

करीब हफ्तेभर पहले (7 अक्टूबर की सुबह) हमास ने दक्षिणी इजरायल पर घातक हमला किया था. उसके बाद से जंग जारी है. इजरायल की वायु सेना करीब हफ्तेभर से गाजा में बम बरसा रही थी, अब जमीनी सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. 

यह भी पढ़ें- 35 एकड़ जमीन… यहूदी, मुस्लिम और ईसाइयों के लिए क्यों है खास, जानें अल अक्सा कंपाउंड का धार्मिक महत्व और इतिहास

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button