Adipurush Ram Sita Ram Song Released Kriti Sanon Prabhas Movie New Song Video

Adipurush Ram Sita Ram Song: फिल्म आदिपुरुष का पहला गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने ने आते ही दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ दी है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के ट्रेलर के बाद इसका पहला गाना भी छा गया है. बता दें आदिपुरुष का पहला गीत ‘राम सिया राम’ रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल दर्शकों को खासा पसंद आ रहे हैं. महज 1 घंटे में इस सॉन्ग को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर छाया गाना
आदिपुरुष का पहला गाना रिलीज के बाद ही सोशल मीडिया पर छा गया है. दर्शकों को इस गाने के बोल से लेकर म्यूजिक तक बहुत पसंद आ रहा है. इसके म्यूजिक ने इस गीत को और शानदार बना दिया है. इस भक्तिमय गीत के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर शुक्ला ने लिखे हैं.तो वहीं इस गीत को पॉपुलर सिंगर्स सचेत और परंपरा ने गाया है. मालूम हो कल इस सॉन्ग को पैन इंडिया स्टार प्रभास ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस गाने की रिलीज की जानकारी अपने फैंस को दी थी. जिसके बाद फैंस में इसे लेकर खासा एक्साइटमेंट बढ़ गया था.
आदिपुरुष का ट्रेलर से लेकर सॉन्ग तक हो रहा ट्रेंड
इस फिल्म की रिलीज से पहले ही फैंस के बीच खूब चर्चा है. जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था उस समय इसकी खासी आलोचना हुई थी.हालांकि इसी महीने जब इसका ट्रेलर रिलीज किया गया तो उसने फैंस की खूब तारीफें बटोरीं. अब इसका पहला गाना भी लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो गया है.
कब रिलीज होगी फिल्म
‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ फैंस फिल्म के ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं.फिल्म का बजट 700 करोड़ बताया जा रहा है. दरअसल फिल्म के वीएफएक्स और एनिमेशन में हुए बदलाव के चलते बजट बढ़ गया है और ये 500 से 700 करोड़ हो गया. वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये इस 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल दमदार ट्रेलर देखने के बाद अब फैंस से इसकी रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के लिए Randeep Hooda ने चार महीने में घटाया 26 किलो वजन, इस डाइट प्लान को किया था फॉलो