‘5 रुपए तो देना पड़ेगा साहब…’ बकाया मांगने पर सिपाहियों ने सब्जी वाले को पीटा | unnao Policemen beat vegetable vendor asking dues after fight cops suspended-stwma


5 रूपये मांगने पर पुलिसकर्मी ने सब्जी विक्रेता को पीट दिया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से पुलिसकर्मियों का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 2 पुलिसकर्मियों ने 5 रूपये को लेकर सब्जी दूकानदार को धुन डाला. सब्जी विक्रेता का कुसूर बस इतना था कि उसने अपनी सब्जी के पूरे दाम मांग लिए. पुलिसकर्मी 5 रूपये कम देने लगा, इसी बात पर विवाद हो गया. किसी शख्स ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियो ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
पूरा मामला उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र का है. सोमवार की शाम को सफीपुर के सब्जी बाजार में 2 पुलिसकर्मी सब्जी खरीदने आते हैं. इनमे एक पुलिसकर्मी ने सब्जी बेच रहे लड़के से सब्जी खरीदी. सब्जी बेच रहे लड़के ने पुलिसकर्मी को 105 रूपये का बिल बताया. पुलिसकर्मी ने उसे 100 रूपये दिए.
5 रूपये के लिए पीट दिया सब्जी विक्रेता
सब्जी बेच रहे लड़के ने पुलिस वाले से बकाया 5 रूपये मांगे. इस बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी उसे गाली देने के साथ धक्का-मुक्की करने लगा. साथ में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने भी लड़के के साथ मारपीट कर दी. यह देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने पुलिसकर्मियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह नही माने. भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने इस घटना की वीडियो बना ली.
पुलिसकर्मियों को कर दिया सस्पेंड
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल वीडियो पुलिस के अधिकारीयों को मिली तो उन्होंने इस मामले में एक्शन लिया. सफीपुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. वीडियो में जो पुलिसकर्मी हैं उनमें से 1 पीआरडी और 1 होमगार्ड विभाग का जवान है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दोनों जवानों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों के विभाग को इनको बर्खास्त करने के लिए पत्र भी लिखा गया है.
यह भी पढ़े: जय इस्लाम बस्ती में देवी जागरण के मंच पर मुस्लिम लड़की ने लगाए नारे