खेल

legendary cricketer wasim akram slams pakistan team after loss against india t20 world cup 2024

IND vs PAK T20 World Cup 2024: बीते रविवार पाकिस्तानी टीम भारत को हराने के बहुत करीब आ गई थी, फिर भी उसे 6 रन से हार झेलनी पड़ी. लो-स्कोरिंग मैच में भारत से हार के लिए पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने गुस्से में आकर बड़ा बयान दे डाला है. अकरम ने एक तरफ बाबर आजम पर खूब तंज़ कसे और यह तक कह डाला कि मोहम्मद रिजवान को कोई समझ नहीं है कि किस परिस्थिति में क्या करना चाहिए.

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर चर्चा करते हुए वसीम अकरम ने कहा, “ये सब खिलाड़ी 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, मैं उन्हें कुछ नहीं सिखा सकता. मोहम्मद रिजवान को कुछ नहीं पता कि उन्हें कैसी परिस्थिति में क्या करना है. उन्हें जानकारी होनी चाहिए थी कि जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने के लिए मिडिल ओवरों में लाया गया है, इसलिए उन्हें बुमराह के खिलाफ सावधानी बरतनी चाहिए थी. फिर भी रिजवान शॉट खेलने गए और आउट हो गए.”

‘इन्हें घर बैठा दो…’

वसीम अकरम ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पाकिस्तान टीम में कई खिलाड़ी एक-दूसरे से बात तक नहीं करते. ऐसे प्लेयर्स को निकाल कर घर बैठा देना चाहिए. उन्होंने कहा, “इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो एक-दूसरे से बात नहीं करते. ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है और आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं. ऐसे खिलाड़ियों को घर बैठा देना चाहिए.” टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पाक टीम सबसे पहले यूएसए से सुपर ओवर तक चले मैच में हार गई थी, वहीं अब उसे भारत ने धो डाला है. अगर पाकिस्तान टीम अगले दोनों मैच जीत दर्ज कर लेती है, तो भी उसे सुपर-8 में जाने के लिए अन्य मुकाबलों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

यह भी पढ़ें:

T20 WORLD CUP 2024: इन 3 बड़ी टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा, सुपर-8 में जाएंगे USA और अफगानिस्तान?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button