42 प्रवेश पत्र, कई फोन… फर्जी तरीके से बना रहे थे कांस्टेबल, यूपी STF ने दो आरोपियों को दबोचा | up police constable exam 2024 news UP stf arrest two accused paper leak stwss


आरोपी नितिन तोमर और सार्थक यादव गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर पेपर सॉल्व करने और नकल करवाने में शामिल कई अपराधियों गिरफ्तारी हुई है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई लोगों को हिरासत में लिया है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान होने वाले पेपर लीक या चीटिंग को रोकने के लिए स्थानीय खुफिया इकाई के सहयोग से एसटीएफ हाई अलर्ट पर थी. इसी दौरान उन्होंने कई जिलों से साल्वर्स को गिरफ्तार किया है.
पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एलआईयू, एसटीएफ समेत पुलिस के इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा गया था. वहीं, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नौबस्ता के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र से शहर की एसटीएफ टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
अभ्यर्थियों से वसूलने वाले थे लाखों
ये भी पढ़ें
आरोप है कि ये संदिग्ध अभ्यर्थियों को पास करने का ठेका ले रहे थे. पूछताछ में सामने आया है कि दोनों शातिर युवक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर रहे थे, जिसके एवज में वह अभ्यर्थियों से मोटी रकम भी वसूलने वाले थे. बता दें कि शहर के कई सेंटरों में सुबह से परीक्षा होनी थी उससे पूर्व ही एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्धों को दबोच लिया. जिनके खिलाफ हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कानपुर के कल्याणपुर थाना पुलिस ने चार सॉल्वरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है.
अपराधियों के पास से मिले 42 प्रवेश पत्र
थाना प्रभारी हनुमंत विहार उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक नितिन तोमर और सार्थक यादव शहर के जूही और खाड़ेपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से 42 प्रवेश पत्र और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. एसटीएफ दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह कहां-कहां और किस तरह से परीक्षा में सेंध लगाने वाले थे, इसका पता लगाया जा सके. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 108 के एंबुलेंस चालक हंसराज यादव का नाम भी बताया है जो कि इन दोनों आरोपियों को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भेजकर उन्हें पास करने का ठेका दे रहा था.
108 एंबुलेंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
सूत्रों की माने तो पकड़ा गए आरोपी नितिन तोमर पर पहले भी लोगों से 102 और 108 एंबुलेंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लग चुका हैं. फिलहाल एसटीएफ व हनुमंत विहार पुलिस इन दोनों शातिरों के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. इनके और साथियों के बारे में जानकारी जुटाकर सभी के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. उधर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों के आसपास एलआईयू, एस टी एफ व थाना पुलिस भी सॉल्वरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, ताकि पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा सके.