विश्व

40 Nations Urge Israel To Lift Punitive Sanctions On Palestinians At UN

Israel Palestine Conflict: इजरायल के बीते दिनों फिलिस्तीन पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ युनाइटेड नेशंस (UN) में कुल 40 देश साथ आ गए हैं. उन्होंने इजरायल से फिलिस्तीनी पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की अपील की. 

बीते साल 30 दिसंबर को यूएन जनरल असेंबली ने फिलिस्तीन पर इजरायल के लगाए गए प्रतिबंधों पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की राय जानने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था. इस प्रस्ताव में यूएन के कुछ सदस्य देश फिलिस्तीन पर इजरायल के नये प्रतिबंध उसकी राय जानना चाहते थे. 

क्यों साथ आए 40 देश?
इसी सिलसिले में सोमवार (16 जनवरी) को यूएन में इकट्ठा हुए 40 सदस्य देशों ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय की राय आने के बाद फिलिस्तीन पर लगाए गए प्रतिबंधों पर चिंता जताई और आईसीजे की राय का स्वागत भी किया, जिसमें उन्होंने जनरल असेंबली के अनुरोध के बाद फिलिस्तीनी लोगों, उनके नेतृत्व और सिविल सोसायटी के खिलाफ दंडात्मक उपाय करने के इजरायल सरकार के फैसले पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. 

इजरायल के प्रतिबंधों पर क्या बोला आईसीजे?
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने सदस्य देशों से उसकी राय पर जवाब देते हुए कहा था कि हम इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर लगाए गए इन प्रतिबंधों को सिरे से खारिज करते हैं. हमारी राय है कि इजरायल तत्काल प्रभाव से इन प्रतिबंधों को वापस ले. 

news reels

किन देशों ने किया था प्रस्ताव का समर्थन
फिलिस्तीन पर लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से राय लेने के प्रस्ताव पर अल्जीरिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, आयरलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका और अन्य देश शामिल थे, तो वहीं इस प्रस्ताव में वोटिंग से जापान, फ्रांस और साऊथ कोरिया जैसे देश बाहर चले गए थे. 

Talibani Punishment: खचाखच भरे स्टेडियम में काट डाला चार युवकों का हाथ, 5 लोगों पर बरसाए गए कोड़े



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button