खेल

35 years old indian cricketer imran patel died due to cardiac arrest in pune while playing league match

Cricketer Imran Patel Died Cardiac Arrest: पुणे से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. बुधवार को पटेल एक लीग मैच में अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्हें खेलते हुए अभी कुछ ही ओवर हुए थे तभी उन्होंने अंपायर को बाएं हाथ और छाती में दर्द के बारे में बताया. अंपायर से कुछ बात करने के बाद पटेल वापस पवेलियन की ओर जाने लगे, तभी वो नीचे गिर पड़े. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भारती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने इमरान पटेल को मृत घोषित कर दिया.

उनके साथी क्रिकेटर नसीर खान ने बताया कि अब तक के इतिहास में इमरान पटेल को स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई थी. उनकी शारीरिक फिटनेस भी अच्छी थी, एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे और उन्हें क्रिकेट के खेल से बहुत ज्यादा लगाव था. नसीर खान का कहना है कि कोई समझ नहीं पा रहा है कि ऐसा अचानक कैसे हो सकता है. यह मैच लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेला जा रहा था, पटेल लकी टीम की कप्तानी कर रहे थे और पारी के छठे ओवर में 2 बढ़िया चौके भी लगाए थे.

3 बेटियों के पिता इमरान पटेल

TOI अनुसार इमरान पटेल शादीशुदा हैं और उनकी 3 बेटियां हैं. उनकी सबसे छोटी बेटी की उम्र अभी महज 4 महीने है. पटेल अपने क्षेत्र में खासे लोकप्रिय थे और रियल-एस्टेट बिजनेस में भी सक्रिय थे. बताते चलें कि उनकी खुद की जूस की दुकान भी है. इसी साल सितंबर में इसी तरह की घटना घटी थी, जब हबीब शेख का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. हबीब डायबिटीज से पीड़ित थे, लेकिन इमरान पूरी तरह स्वस्थ थे.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: शुभमन गिल की हो गई वापसी? एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले इस मैच में मचा सकते हैं सनसनी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button