मनोरंजन

Vijay Sethupathi Says He Was Body Shamed In Bollywood

Vijay Sethupathi On Body Shaming: विजय सेतुपति साउथ के सुपरस्टार हैं. साउथ के बाद बॉलीवुड में भी विजय ने अपनी खास पहचान बना ली हैं. विजय की फिल्म मैरी क्रिसमस जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ के साथ लीड रोल में नजर आने वाले हैं. मैरी क्रिसमस से पहले विजय जवान, फर्जी में नजर आ चुके हैं. जवान और फर्जी के बाद से ही विज बॉलीवुड में छा गए हैं. विजय ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह भी बॉडी शेमिंग का शिकार हुए हैं. उनके फैशन सेंस को लेकर लोगों ने कई बार सवाल उठाए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विजय ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड के साथ साउथ में भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. विजय ने बताया कि वह क्या पहन रहे हैं, इसको लेकर बहुत सचेत रहते हैं, क्योंकि उन्हें फंक्शन और मीटिंग में चप्पल पहनकर चला जाता हूं.

लोगों ने किया बॉडी शेम
फंक्शन या इवेंट में चप्पल पहनकर जाने के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा- मैं ऐसा ही था, बॉडी शेमिंग बहुत किया था मुझे. वहां भी किया था. ये होता है लेकिन अच्छी बात ये है कि लोग आपको स्वीकार करते हैं जैसे आप हो. आज मैं जहां भी जाता हूं लोग मुझे स्वीकार करते हैं. ये आशीर्वाद है.  अपनी ऑडियन्स की वजह से आज मैं खुश हूं. 

कपड़ों को लेकर बोले विजय
जहां विजय की एक्टिंग की हर जगह तारीफ होती है वहीं दूसरी तरफ उनके ड्रेसिंग सेस और चप्पल को लेकर भी खूब चर्चा रहती है. इस बारे में बात करते हुए विजय ने कहा- ये उन्हें प्रभावित करता है. वह अपने फैशन च्वाइस को लेकर सचेत रहते हैं. कई बार मैं अपने कपड़ों को लेकर परेशान हो जाता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि जो मैं पहनता हूं उनमें कंफर्टेबिल होता हूं.  कई बार लोग कहते हैं कि मैं शो ऑफ करता हूं. वो कहते हैं मैं बहुत सिंपल हूं. चप्पल पहनेगा तो सिंपल मतलब क्या. 

विजय ने आगे कहा- लेकिन कई बार मैं भी कपड़ों के लेकर परेशान हो जाता हूं. अगर मैं किसी फंक्शन में जा रहा हूं. वहां लोगों को अच्छे तरीके से तैयार देखकर मैं कॉन्शियस हो जाता हूं. इसी वजह से मैं मीटिंग और गेट-टूगेदर में जाने से बचता हूं.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में एक्ट्रेस नयनतारा के खिलाफ FIR दर्ज, फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान राम के अपमान का आरोप

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button