खेल

3 Time CPL Champion Jamaica Tallawahs Will Not Play From 2024 Here Know Latest Sports News | Jamaica Tallawahs: 3 बार की CPL चैंपियन जमैका के मालिक ने बेची टीम, कहा

Jamaica Tallawahs In CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 3 बार की चैंपियन जमैका तालाव्हास अगले सीजन से कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होगी. इस बात की जानकारी जमैका तालाव्हास के मालिक क्रिस परसौड ने दी है. क्रिस परसौड ने कहा कि अब टीम को मैनेज नहीं कर पा रहे. मसलन, हमारे पास टीम बेचने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा. यानी, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में जमैका तालाव्हास की टीम नजर नहीं आएगी.

जमैका तालाव्हास को रिप्लेस करेगी एंटीगुआ बेस्ड फ्रेंचाइजी

कैरेबियन प्रीमियर लीग में एंटीगुआ बेस्ड फ्रेंचाइजी जमैका तालाव्हास को रिप्लेस करेगी. हालांकि, अब तक एंटीगुआ बेस्ड फ्रेंचाइजी का नाम तय नहीं हुआ है. कैरेबियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अगस्त-सितंबर 2024 में खेला जाएगा. वहीं, इस बाबत CPL ऑर्गनाइजर्स ने कहा, ‘जमैका बेस्ड फ्रेंचाइजी आने वाले सालों में लीग का हिस्सा जरूर बनेगी. 2024 के सीजन तक ऐसा होना मुश्किल है, लेकिन हम 2025 तक जमैका टीम को भी टूर्नामेंट का हिस्सा बना लेंगे. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में बारबाडोस, गयाना, सेंट किट्स & नेविस, त्रिनिदाद & टोबैगो और सेंट लुसिया के साथ एंटीगुआ की टीम होगी.

‘एक जमैकन होने के नाते मैं हमेशा ही यहां क्रिकेट खेलना चाहता हूं’

बताते चलें कि वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल जमैका तालाव्हास के लिए ही खेलते रहे. साथ ही रोवमन पॉवेल डोमेस्टिक क्रिकेट भी जमैका के लिए खेले हैं. वहीं, अब रोवमन पॉवेल का कहना है कि कैरेबियन आईलैंड्स में जमैका सबसे बड़ा है, लेकिन इस आईलैंड की टीम नहीं होना निराशाजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक जमैकन होने के नाते मैं हमेशा ही यहां क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और जमैका की सरकार क्रिकेट पर बातचीत कर समस्या का समाधान निकालें.

ये भी पढ़ें-

Tamim Iqbal: ‘BCB अध्यक्ष से बात करने के बाद करियर पर फैसला लूंगा; तमीम इकबाल ने सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया

IND vs SA: बारिश में धुल सकता है भारत-दक्षिण अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन, जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा सेंचुरियन का मौसम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button