3 big reasons why virat kohli should not take retirement from test cricket right now virat kohli retirement news

Why Virat Kohli Should Now Retire: पिछले डेढ़ दशक पर नजर डालें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया को अपने कंधों पर ढोते आए हैं. एक तरफ कोहली हैं, जो अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 27 हजार से अधिक रन बना चुके हैं, दूसरी ओर रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में 19 हजार से अधिक रन बनाए हैं. दरअसल रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा (Rohit Sharma Retirement) कहा है, इससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या 36 वर्षीय विराट कोहली भी क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं. यहां उन कारणों के बारे में जानिए, जो साबित करते हैं कि अभी विराट की टीम इंडिया को बहुत ज्यादा जरूरत है और उन्हें रिटायर नहीं होना चाहिए.
1. शानदार फॉर्म के बीच, रिटायरमेंट क्यों
विराट कोहली पिछली 2 टेस्ट सीरीज में कुल मिलाकर सिर्फ 283 रन बना पाए हैं, जिनमें एक शतक और एक फिफ्टी शामिल है. इसके बावजूद जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिली तो चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना हुई थी. विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में 54.5 के शानदार औसत से 218 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. उसके बाद उनकी शानदार फॉर्म IPL 2025 में भी जारी है, जहां उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बना लिए हैं.
2. टीम इंडिया के पास अभी विराट कोहली का रिप्लेसमेंट नहीं
विराट कोहली चाहे 36 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन सिंगल-डबल रन लेकर स्कोरबोर्ड को चलाते रहना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. विराट की यही खासियत टीम इंडिया को मुकाबले में पिछड़ने नहीं देती है. श्रेयस अय्यर गजब की फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन वो 4 नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं. सवाल है कि विराट अगर रिटायर हो गए तो 3 नंबर पर आकर टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का दबाव कौन कम करेगा?
3. फिटनेस लेवल में कोई गिरावट नहीं
विराट कोहली ने क्रिकेट के खेल में फिटनेस के नए मानक तय कर दिए हैं. वो 36 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट शॉट्स में सटीकता, टाइमिंग, रनिंग और अन्य चीजों में 20 वर्षीय युवाओं को मात देने का दम रखते हैं. धैर्य और एनर्जी लेवल टेस्ट क्रिकेट की 2 मुख्य मांग होती हैं, जिनपर विराट खरे उतरते रहे हैं. हालांकि पिछली 2 टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है. इससे यह तथ्य नहीं बदल जाता कि विराट कोहली का फिटनेस लेवल आज के युवाओं से कहीं बेहतर है.
यह भी पढ़ें:
नहीं निकली शाहिद अफरीदी की अकड़, भारतीय हो तो नया वीडियो देख आपका खून खौल जाएगा; जानें क्या कहा