3 साल से कर रहे शिकायत, नहीं सुन रहा कोई अधिकारी… बरेली में 8 दिन से भूख हड़ताल पर बुजुर्ग दंपति


बरेली में आठ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा बुजुर्ग दंपति
उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज की रहने वाली नन्ही देवी अपने पति के साथ पिछले 8 दिन से दामोदर पार्क में भूख हड़ताल पर बैठी हैं. उनका आरोप है कि उनकी चार बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
नन्ही देवी ने डीएम, एसएसपी, तहसील, थाना, समाधान दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक हर जगह शिकायत की है. इतना परेशान होकर भी अभी तक उनके जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. सुनवाई नहीं होने के बाद बुजुर्ग दंपति ने अब मजबूर होकर 5 फरवरी से भूख हड़ताल शुरू कर दी.
बरेली के दामोदर पार्क में बैठी नन्ही देवी की सुध लेने अब तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. शहर के दामोदर पार्क में बुजुर्ग दंपति पिछले 8 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी ने उनका हाल जानने की कोशिश नहीं की. जबकि पार्क के पास ही अफसरों के बंगले और कमिश्नरी का ऑफिस है.
3 साल से कर रही शिकायत
नन्ही देवी ने बताया है कि वह भूमाफियाओं के खिलाफ 2022 से लगातार शिकात कर रही हैं. उन्होंने डीएम से शिकायत की थी, जिस पर एसडीएम मीरगंज ने जांच में पाया कि उनकी जमीन पर मानसिंह आदि ने कब्जा कर रखा है. इसके बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है.
वहीं नन्ही देवी और उनके पति का कहना है कि जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया. उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा वो भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी. चाहे उनके प्राण ही क्यों न चले जाये. बड़ी बात ये है कि आठ दिनों से नन्ही देवी भूख हड़ताल पर बैठी हैं लेकिन आज तक उनका मेडिकल तक नहीं करवाया गया.